ग्राहकों की शिकायतें और गिरती सेल्स को देख OLA Electric ने बनाया मास्टर प्लान! इसी महीने खोल देगी 3200 नए स्टोर्स
ओला इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है. भाविश अग्रवाल ने कहा कि इस महीने इलेक्ट्रिक रेवॉल्यूशन को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा रहे हैं.
देश की दिग्गज ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपना नेटवर्क एक्सपेंशन को लेकर बड़ी घोषणा की है. कंपनी के पास मौजूदा समय में 800 स्टोर हैं लेकिन अब कंपनी इनकी संख्या को बढ़ाकर 4000 स्टोर तक करने वाली है. इतना ही नहीं, कंपनी ने ये काम दिसंबर महीने में ही पूरा करने का ऐलान किया है. ओला इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है. भाविश अग्रवाल ने कहा कि इस महीने इलेक्ट्रिक रेवॉल्यूशन को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा रहे हैं. 800 स्टोर्स के साथ अब सीधा स्टोर की संख्या इस महीने 4000 करने की तैयारी है.
भाविश अग्रवाल ने किया ये पोस्ट
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि ये सभी स्टोर 20 दिसंबर को एक साथ खुलेंगे. मौजूदा समय में 800 स्टोर हैं और नए 3200 स्टोर खोले जाएंगे. ये स्टोर पूरे भारत में खोले जाएंगे. इन सभी स्टोर में को लोकेटेड सर्विस फैसिलिटी भी मिलेंगी. इस फैसले के बाद कंपनी के सर्विस नेटवर्क को और मजबूत किया जाएगा.
इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कहा कि मजबूत D2C नेटवर्क और टचप्वाइंट्स के साथ, हम टियर-1 और टियर-2 शहरों को कवर करेंगे. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को डेमोक्राटाइज करने के लिए इन बेस्ट इन क्लास प्रोडक्ट की ऑफरिंग की जाएगी.
OLA ने लॉन्च किए ये प्रोडक्ट्स
कंपनी ने हाल ही में कुछ नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया था. इसमें Gig वर्कर्स के लिए प्रोडक्ट और S1 Z scooter Range शामिल है. Ola Gig, Ola Gig+, Ola S1 Z, और Ola S1 Z+, की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: ₹39,999, ₹49,999, ₹59,999 और ₹64,999 है.
कंपनी का पोर्टफोलियो
S1 Pro: ₹1,34,999
S1 Air: ₹1,07,499
S1 X+: INR 89,999
S1 X (2 kWh): ₹74,999
S1 X (3 kWh): ₹87,999
S1 X (4 kWh): ₹101,999
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में अब इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हो गई हैं. इसी साल कंपनी ने पहली बार Roadster Series से पर्दा उठाया था. कंपनी इस सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक बाइक ऑफर कर रही है. इसमें Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) शामिल है. कीमत की बात करें तो बाइक की कीमतें क्रमश: 74,999, 1,04,999 और 1,99,999 रुपए है.