OLA Electric Sales June 2024: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक एक और मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने हाल ही में जून महीने की सेल्स का आंकड़ा जारी किया है. जून में कंपनी ने रिकॉर्ड सेल्स का आंकड़ा दर्ज किया है. कंपनी ने एक बार फिर एक ही महीने में 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स की सेल्स की है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, साल दर साल कंपनी ने 107 फीसदी की बढ़त हासिल की है. वाहन पोर्टल (VAHAN Portal) के मुताबिक, कंपनी ने जून में 36,716 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया है. कंपनी अपनी शुरुआत से ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में बढ़त बनाए हुए है. 

46 फीसदी का मार्केट शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने जून में बेहतरीन और रिकॉर्ड सेल्स कर मार्केट शेयर को भी बढ़ाया है. अब कंपनी का मार्केट शेयर 46 फीसदी हो गया है. इसके अलावा FY25 की पहली तिमाही में कंपनी ने 57 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. जून 2024 की खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 1.08 लाख यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन कराया है. 

2.28 लाख से ज्यादा यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन

इतना ही नहीं, कैलेंडर ईयर 2024 में कंपनी की सेल्स का आंकड़ा 2 लाख यूनिट्स के पार कर गया है. ऐसा करने वाली ये देश की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी हो गई है. 2024 में अभी तक कंपनी ने 2.28 लाख से ज्यादा यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन करा दिया है. 

OLA के स्कूटर की कीमत

OLA S1 X (2 kWh) - ₹69,999

OLA S1 X (3 kWh) - ₹84,999

OLA S1 X (4 kWh) - ₹99,999 

OLA S1 Air - ₹1,04,999

OLA S1 Pro - ₹1,29,999

8 साल की वारंटी 

कंपनी के स्कूटर की खास बात ये है कि ये सभी प्रोडक्ट्स पर 8 साल या 80 हजार किमी की वारंटी देती है. ये इकलौती ऐसी कंपनी है, जो बैटरी पर इतने साल की वारंटी देती है और इसके लिए कुछ अतिरिक्त खर्च भी नहीं करना पड़ता. हालांकि ग्राहक एड ऑन वारंटी का भी ऑप्शन ले सकते हैं.