OLA Electric पर एक्शन! CCPA ने फिर भेजा नोटिस, इस मामले में मांगे अतिरिक्त डॉक्यूमेंट्स
कंपनी को भेजे गए नोटिस के मुताबिक, 10,000 से ज्यादा कंज्यूमर की शिकायतों की जांच से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी मांगी गई है. इससे पहले भी ओला इलेक्ट्रिक को दो बार सीसीपीए से नोटिस मिल चुका है.
देश की दिग्गज ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को एक बार फिर CCPA यानी कि सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी की ओर से नोटिस मिला है. कंपनी को ये तीसरी बार नोटिस मिल रहा है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. CCPA की ओर से ओला इलेक्ट्रिक को तीसरी बार नोटिस मिला है. कंपनी को भेजे गए नोटिस के मुताबिक, 10,000 से ज्यादा कंज्यूमर की शिकायतों की जांच से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी मांगी गई है. इससे पहले भी ओला इलेक्ट्रिक को दो बार सीसीपीए से नोटिस मिल चुका है. वहीं सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से फटकार भी लग चुकी है.
CCPA से मिला तीसरा नोटिस
ओला इलेक्ट्रिक को सीसीपीए की ओर से तीसरा नोटिस मिल चुका है. 10 जनवरी 2025 को ई-मेल के जरिए ओला इलेक्ट्रिक को नोटिस भेजा गया. कंपनी को सीसीपीए की ओर से अक्टूबर और दिसंबर 2024 में नोटिस मिल चुके हैं. इसके अलावा कर्नाटक हाई कोर्ट ने सीसीपीए की ओर से जारी किए गए नोटिस को रद्द करने वाली ओला इलेक्ट्रिक की याचिका को खारिज कर दिया था.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ जुलाई 2023 से लेकर अगस्त 2024 के बीच राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर पर 10466 शिकायतें मिली थीं. जिसके बाद सीसीपीए की ओर से जांच शुरू की गई. इस मामले की शुरुआती जांच में पाया गया कि कंज्यूमर राइट्स का उल्लंघन हुआ है. कंपनी की ओर से दिए गए विज्ञापन भ्रामक हैं और कंपनी की सर्विस में खामियां हैं. इसके बाद सीसीपीए की ओर से अलग-अलग दस्तावेजों को लेकर ओला इलेक्ट्रिक को नोटिस भेजे जाने लगे. अब हाल ही में सीसीपीए ने कंपनी को तीसरा नोटिस भेजा है.
SEBI से लगी थी फटकार
सीसीपीए की ओर से लिए जा रहे एक्शन के बीच कंपनी को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी यानी सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की ओर से भी फटकार लगी. सेबी ने ओला इलेक्ट्रिक के मालिक Bhavish Aggarwal को फटकार लगाई. दरअसल, ओला की ओर से किए जा रहे एक्सपेंशन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई थी और फाइलिंग के दौरान नहीं बताया गया था. इस पर सेबी ने फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह के ऐलान की जानकारी की फाइलिंग में जरूर होनी चाहिए.
कंपनी का पोर्टफोलियो
S1 Pro: ₹1,34,999
S1 Air: ₹1,07,499
S1 X+: INR 89,999
S1 X (2 kWh): ₹74,999
S1 X (3 kWh): ₹87,999
S1 X (4 kWh): ₹101,999
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में अब इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हो गई हैं. इसी साल कंपनी ने पहली बार Roadster Series से पर्दा उठाया था. कंपनी इस सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक बाइक ऑफर कर रही है. इसमें Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) शामिल है. कीमत की बात करें तो बाइक की कीमतें क्रमश: 74,999, 1,04,999 और 1,99,999 रुपए है.