OLA ने किया एक्सपेंशन! इस शहर में खोला 600वां सर्विस सेंटर, ग्राहकों को मिलेंगे बड़े फायदे
OLA Electric Expansion: देश में अपने सर्विस नेटवर्क की मजबूती और टियर-1 शहरों में लोगों के लिए एक्सेसिबिलिटी बढ़ाने के लिहाज से कंपनी ने ये एक्सपेंशन किया है.
देश की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपना नेटवर्क एक्सपेंशन किया है. कंपनी ने गुजरात के वड़ोदरा में 600वां सर्विस सेंटर खोला है. देश में अपने सर्विस नेटवर्क की मजबूती और टियर-1 शहरों में लोगों के लिए एक्सेसिबिलिटी बढ़ाने के लिहाज से कंपनी ने ये एक्सपेंशन किया है. बता दें कि साल की शुरुआत में कंपनी ने ऐलान किया था कि वो 600 सेंटर जितना अपना सर्विस सेंटर नेटवर्क एक्सपेंड करेगी और अब इस वादे को पूरा कर दिया है. वड़ोदरा में खोला गया सर्विस सेंटर गुजरात का सबसे बड़ा सर्विस सेंटर है.
गुजरात में 44 सर्विस सेंटर
इस मौके पर कंपनी ने ओला एस1 के मालिकों के लिए खास पेशकश भी की थी. कंपनी ने सभी ओला एस1 स्कूटर का फ्री हेल्थ चेकअप का भी ऐलान किया था. इस नए सर्विस सेंटर के बाद गुजरात में अब कंपनी के कुल 44 ओला इलेक्ट्रिक सर्विस सेंटर हो गए हैं. इस सर्विस से आफ्टर सेल्स और स्कूटर की सर्विस को लेकर लोगों को आसानी होगी.
सभी स्कूटर की कीमत
- OLA S1 X (2 kWh) - ₹69,999
- OLA S1 X (3 kWh) - ₹84,999
- OLA S1 X (4 kWh) - ₹99,999
- OLA S1 Air - ₹1,04,999
- OLA S1 Pro - ₹1,29,999
ओला इलेक्ट्रिक का वारंटी प्रोग्राम
ओला इलेक्ट्रिक इकलौती ऐसी टू-व्हीलर कंपनी है, जो 8 साल या 80000 किमी की एक्सटेंडेड वारंटी देती है. ये वारंटी कंपनी अपने सभी स्कूटर्स पर देती है. इसके लिए ग्राहकों को कोई पैसा नहीं देना होता. इसके अलावा ग्राहक ऐड ऑन वारंटी और अपर लिमिट बढ़ाने जैसी सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं. 1 लाख किमी तक बढ़ाने के लिए 5000 रुपए और 1.25 लाख किमी तक बढ़ाने के लिए 13000 रुपए का भुगतान करना होगा.