2 नहीं...4 पहियों पर उतर आया OLA! ग्राहकों को देगा उनकी ड्रीम इलेक्ट्रिक कार- दिखने में है लाजवाब
Ola Electric Car teaser: ओला की इस अपकमिंग कार में आपको कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. यहां जानिए इससे जुड़ें कुछ खास फीचर्स.
Ola Electric Car teaser: Ola ने हाल ही में अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air भारतीय बाजार में उतारा है. इसी के कुछ दिन बाद कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड और अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी कर दिया है. इस टीजर को आप Ola Electric के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर देख सकते हैं. इस टीजर में नई कार का फ्रंट लुक और स्क्वेयर शेप का स्टीयरिंग व्हील नजर आ रहा है. ओला की इस अपकमिंग कार में आपको कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ खास.
टीजर में दिखा दमदार लुक
Ola की इस इलेक्ट्रिक कार की काफी दिनों से चर्चा चल रही थी. ग्राहकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार था. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आइए जानते हैं क्या-क्या मिलेगा खास. टीजर में दिखाई गई इस Electric Car का कलर ब्लू है, जिसके लुक में सबसे पहले बोनट नजर आ रहा है. (Ola Electric car look) उस बोनट पर कंपनी ने एक चमकदार एलईडी लाइट स्ट्रिप दे रखी है. यह डुअल हेडलैंप LED सेट है. वहीं जिस तरह से सभी गाड़ियों में गोल स्टीयरिंग होते हैं, इसमें आपको वो चौकोर मिलेंगे. साथ ही सारे कंट्रोलिंग बटन को हाथों की पहुंच के पास रखा गया है.
This one’s going to be a dream on 4 wheels! We know you’re as excited for it as we are. Give us #EndICEage in the comments! pic.twitter.com/g1kgk9ONrt
— Ola Electric (@OlaElectric) October 23, 2022
Ola इलेक्ट्रिक कार की रेंज
रेंज की बात करें, तो इस अपकमिंग Ola Electric Car में आपको सिंगर चार्ज में 500 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिल सकती है. (Ola Electric car Range) ऐसी चर्चा है कि ये अब तक की सबसे स्पोर्टी कारों में से एक होने वाली है. वहीं कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार महज 4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी.
Ola इलेक्ट्रिक कार की क्या होगी कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि कुछ समय पहले ही ओला के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Agarwal) ने ऑफिशियल तौर पर अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में कुछ जानकारी शेयर की थी. (Ola Electric car price) इसमें इसकी कीमत 40 से 50 लाख रुपए के बीच होने की बात कही गई है. अब देखना होगा कि इसे किस कीमत पर लाया जाएगा.
05:11 PM IST