खत्म नहीं हो रहा OLA का फेस्टिव सीजन; EV खरीदने पर होगी ₹30000 तक की सेविंग, जानें कैसे
अक्टूबर का महीना ओला इलेक्ट्रिक के लिए शानदार रहा. कंपनी ने अक्टूबर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. कंपनी को इन ऑफर्स और डिस्काउंट का काफी फायदा मिला, जिसके बाद अब कंपनी ने इस कैंपेन के तहत BOSS of All Savings को शुरू किया है.
देश की दिग्गज ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने BOSS of All Savings की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने Biggest Ola Season Sale (BOSS) कैंपेन के तहत इस ऑफर की शुरुआत की है. बता दें कि अक्टूबर का महीना ओला इलेक्ट्रिक के लिए शानदार रहा. कंपनी ने अक्टूबर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. कंपनी को इन ऑफर्स और डिस्काउंट का काफी फायदा मिला, जिसके बाद अब कंपनी ने इस कैंपेन के तहत BOSS of All Savings को शुरू किया है. कस्टमर्स की ज्यादा से ज्यादा सेविंग्स हो, इसके लिए इस कैंपेन की शुरुआत की गई है.
₹30000 तक की बचत
कंपनी ने जानकारी दी है कि इस सेविंग्स कैंपेन के तहत OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 15000 रुपए तक की सेविंग्स करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा सालाना 30000 रुपए तक की बचत होगी. इसमें लोअर रनिंग और मेंटिनेंस कॉस्ट शामिल हैं.
फ्लैगशिप Ola S1 X (2kWh) के साथ ग्राहक 30 किमी की दैनिक दूरी पर 31000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं. इससे ग्राहक व्हीकल खरीदने के कुछ साल में ही इसकी पूरी कॉस्ट को रिकवर कर सकते हैं.
कंपनी ने तैयार किया नया प्लान
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
EV एडॉप्शन के लिएकंपनी ने एजुकेशनल क्लिनिक्स का प्लान तैयार किया है. ये ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स पर होगा, जो वहां मौजूद ग्राहकों को टोटल कॉस्ट ऑफ ऑनरशिप को कम करने और ओला के बेस्ट इन क्लास इलेक्ट्रिक स्कूटर के सुपीरियर परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देगा.
अक्टूबर में मिला फेस्टिवल का फायदा
कंपनी ने बताया कि अक्टूबर में 41,605 यूनिट्स को बेचा है. ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, कंपनी ने अक्टूबर 2024 में 50,000 से अधिक इकाइयां बेचीं. पंजीकरण संख्याएं वाहन के आंकड़ों के अनुसार हैं. कंपनी का मार्केट शेयर 30 फीसदी हो गया है और साल दर साल 74 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.
कंपनी का पोर्टफोलियो
S1 Pro: ₹1,34,999
S1 Air: ₹1,07,499
S1 X+: INR 89,999
S1 X (2 kWh): ₹74,999
S1 X (3 kWh): ₹87,999
S1 X (4 kWh): ₹101,999
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में अब इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हो गई हैं. इसी साल कंपनी ने पहली बार Roadster Series से पर्दा उठाया था. कंपनी इस सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक बाइक ऑफर कर रही है. इसमें Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) शामिल है. कीमत की बात करें तो बाइक की कीमतें क्रमश: 74,999, 1,04,999 और 1,99,999 रुपए है.
02:35 PM IST