7 मार्च को लॉन्च होगी Honda Civic, प्री-बुकिंग में ही मिला शानदार रिस्पॉन्स, जानें कीमत और फीचर्स
होंडा सिविक की पॉपुलर्टी की बात की जाए तो यह कार 170 देशों में बेची जाती है और अब तक इसकी 25 मिलियन यूनिट बिक चुकी हैं.
कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया अपनी पॉपुलर गाड़ी Honda Civic का 10वां वर्जन लॉन्च करने जा रही है. होंडा सिविक की यह 10वीं जनरेशन की कार 7 मार्च को लॉन्च की जाएगी. इस कार की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. प्री-बुकिंग में ही होंडा सिविक को पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्री-बुकिंग 15 फरवरी से शुरू की गई थी, लेकिन बुकिंग में ही उम्मीद से परे जाकर रिस्पॉन्स मिल रहा है. 10वीं जनरेशन की Honda Civic की बुकिंग 31,000 रुपये में कंपनी से सभी आधिकारिक डीलर्स पर की जा रही है.
शानदार पब्लिक रिस्पॉन्स
Honda Cars India के मार्केटिंग तथा सेल्स प्रमुख तथा सीनियर वाइस प्रेजिडेंट राजेश गोयल ने बताया कि वे 10वीं जनरेशन की होंडा सिविक को लेकर पब्लिक से मिल रहे रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं. नई सिविक 7 मार्च को लॉन्च की जा रही है. प्री-लॉन्चिंग में ही इस कार को इतना शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा, यह उम्मीद से परे हैं. उन्होंने बताया कि मात्र 7 दिनों में इस कार की इतनी बुकिंग हो चुकी है, जितनी उन्होंने 3 हफ्ते के लिए सोची थी.
दमदार इंजन
नई होंडा सिविक पेट्रोल और डीजल इंजन, दोनों ही वर्जन में लॉन्च की जाएगी. नई सेडान का पेट्रोल वेरिएंट 1.8-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन से लैस है जो 140 पीएस की पॉवर और 174 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. डीजल वर्जन की बात करें तो इसमें 1.6 लीटर वाला i-DTEC टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पॉवर पर 300 नएम का टॉर्क 2,000 rpm पर पैदा करता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
माइलेज
नई जनरेशन की होंडा सिविक के माइलेज के बारे में कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वर्जन सेडान 16.5 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी. डीजल वर्जन में शानदार माइलेज की बात कही जा रही है. कंपनी का कहना है कि डीजल सेडान 26.8 किमी/लीटर का माइलेज देगी.
लुक और डिजाइन
नई Honda Civic की लंबाई 4656 मिलीमीटर, चौड़ाई 1799 मिलीमीटर और ऊंचाई 1433 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2700 मिलीमीटर है. इसका फ्यूल टैंक 47 लीटर की क्षमता वाला है. अगर गाड़ी के वजन की बात करें तो पेट्रोल वर्जन का वजन 1300 किग्रा तथा डीजल वर्जन का वजन 1353 किग्रा बताया जा रहा है. होंडा सिविक का डिजाइन आपको Mercedes-Benz और BMW का फील देगा.
होंडा सिविक की पॉपुलर्टी की बात की जाए तो यह कार 170 देशों में बेची जाती है और अब तक इसकी 25 मिलियन यूनिट बिक चुकी हैं. होंडा कार्स इंडिया की भारत में स्थापना 1995 में की गई थी. इसके उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और राजस्थान के अलवर में दो प्लांट हैं.
क्या है कीमत
अब बात कीमत की. नई होंडा सिविक की भारत में कीमत 15 से 20 लाख (एक्स शोरूम) के बीच होगी. न्यू सिविक (मैन्युअल पेट्रोल) की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. सिविक जेडएक्स (मैन्युअल पेट्रोल) की एक्स शोरूम कीमत 17 लाख तथा सिविक जेडएक्स डीजल की एक्स शोरूम कीमत 23 लाख रुपये तय की गई है.