दिवाली से पहले EV मार्केट में MG का धमाका, ₹9.99 लाख में लॉन्च हुई Windsor, जबरदस्त रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
MG Windsor EV Launched in India: भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Nexon.ev और Mahindra XUV400 से रहेगा. MG Windsor EV की बुकिंग अगले 3 अक्टूबर से करा सकेंगे. कंपनी इसकी डिलिवरी 12 अक्टूबर से शुरू कर देगी.
MG Windsor EV launched in India
MG Windsor EV Launched in India: एमजी मोटर्स (MG Motors) बुधवार (11 सितंबर) को अपनी और देश की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल MG Windsor EV को लॉन्च कर दिया. इसकी शुरुआत एक्सशोरुम कीमत 9.99 लाख रुपये है. यह कंपनी की पहली CUV है. यह सेडान और SUV दोनों सेगमेंट का कॉम्बिनेशन है. बाजार में इसका मुकाबला Nexon.ev और Mahindra XUV400 से रहेगा. MG Windsor EV की बुकिंग अगले 3 अक्टूबर से करा सकेंगे. कंपनी इसकी डिलिवरी 12 अक्टूबर से शुरू कर देगी.
सिंगल चार्ज में 331 km की रेंज
Wuling Cloud EV सिंगल चार्ज पर 331 किमी की रेंज देगी. इसमें 38 kwh बैटरी पैक IP 67 रेटिंग है. यह 136 ps की पावर और 320 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इसमें कई आकर्षक फीचर्स दिए हैं. इस लॉन्च के बाद MG Motors के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में यह तीसरा मॉडल है. इससे पहले कंपनी के पास MG ZS EV, MG Comet शामिल है.
MG Windsor EV: एक्सटीरियर
- एयरोग्लाइड डिजाइन
- Led हेडलाइट
- स्मार्टफ्लो टेल लाइट
- 18 इंच डायमंड कट अलाय
- फ्लश डोर हैंडल्स
MG Windsor EV: इंटीरियर
एमजी की इस ईवी में पर्याप्त स्पेस है. बिजनेस क्लास का माहौल है. KNight ब्लॉक इंटीरियर गोल्ड एक्सेंट्स. एयरो लाउंस सीट दी गई. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट है. क्लास रूफ दिया गया है. इनफीनिटी का 9 स्पिकर ऑडियो सिस्टम है. रीयर में भी AC वेंट मिलेंगे. PM 2.5 फिल्टर भी लगा है. 15.6 इंच का टच स्क्रीन इनफोटेनमें सिस्टम है. जोकि एमजी आई स्मार्ट को सपोर्ट करता है. डिजिटल की है. इसके अलावा, Ott प्ले, जियो गेम्स, जियो न्यूज, 6 लैंग्वेज वायस असिस्टेंट, 8.8 इंच एसीडी क्लस्टर के साथ-साथ 604 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा.
01:45 PM IST