अगले महीने एमजी मोटर की नई कार इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली है. ये कार देश की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल होगी, जो एमजी की ओर से पेश की जाएगी. लॉन्च से पहले कंपनी इस कार की अलग-अलग जगह टेस्टिंग करा रही है. पहले ही इस कार को लेह की सड़कों पर देखा जा चुका है और अब कंपनी ने इस कार को रन ऑफ कच्छ यानी कि देश के सॉल्ट देजर्ट में इसकी टेस्टिंग हुई है. बता दें कि इस कार का नाम MG Windsor है और ये देश की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल है. दुनिया के सबसे बड़े सॉल्ट डेजर्ट और 44 डिग्री सेल्सियम के तापमान में इस कार की टेस्टिंग हुई है. 

कंपनी ने पेश किए 3 टीजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कंपनी की ओर से पहले भी दो और वीडियो सामने आए थे. जिसमें कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी मिली थी. इसके अलावा एक और टीजर कंपनी ने हाल ही में शेयर किया है, जो कार की टेस्टिंग को लेकर है. इस टीजर में कार रण ऑफ कच्छ की खतरनाक रास्तों पर चलती हुई नजर आ रही है. 

इससे पहले कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर 2 टीजर जारी किए गए थे. इसमें पहला टीजर लेह के पहाड़ों पर बेहद कम तापमान में और दूसरे टीजर में उदयपुर में वॉटर वेडिंग टेस्ट के दौरान कार की झलक को दिखाया गया था. 

MG Windsor में मिल सकते हैं ये फीचर्स

कंपनी की ओर से पहले जो टीजर जारी किए गए हैं, उसमें कार के कुछ फीचर्स की भी जानकारी मिली है. MG की नई सीयूवी विंडसर में रियर स्पॉयलर, फ्लश डोर हैंडल, एलईडी लाइट्स, रियर में कनेक्टेड लाइट्स, ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा कार में 6 और 7 सीट का सीटिंग ऑप्शन मिल सकता है. 

इसके अलावा इस कार में पैनारॉमिक सनरूफ, 2.5 फिल्टर, डिजिटल एसी, सेकेंड रो के लिए एसी, 360 डिग्री कैमरा, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, की-लैस एंट्री, 15 इंच से ज्यादा की स्क्रीन समेत कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं. इस कार की लॉन्च डेट 11 सितंबर है.