MG Motor की गाड़ियों का वेटिंग पीरियड होगा कम! कंपनी लगाने जा रही एक और प्लांट, जानें डीटेल्स
MG Motor India: कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने कहा कि हम भारत में दूसरे प्लांट को तैयार करने की कोशिश में हैं. सामान्य तौर पर एक प्लांट को तैयार करने में 2-3 साल का समय लगता है.
MG Motor India: चीन की कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया देश में दूसरा संयंत्र स्थापित करने की संभावना तलाश रही है. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वर्तमान में कंपनी का गुजरात के हलोल में एक विनिर्माण संयंत्र है जहां उत्पादन क्षमता 1.2 लाख यूनिट प्रति वर्ष है. एमजी मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने कहा कि हम भारत में दूसरा संयंत्र लगाने का विकल्प तलाश रहे हैं. एक नए संयंत्र को चालू होने में आम तौर पर दो से तीन साल का समय लगता है. बता दें कि कंपनी के दूसरे मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के बाद कंपनी की गाड़ियों के वेटिंग पीरियड में हल्की सी गिरावट देखने को मिल सकती है.
2-3 साल में लग सकता है दूसरा प्लांट
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी MG Motor India देश में दूसरा प्लांट लगा सकती है. कंपनी के अधिकारी ने जानकारी दी कि देश में कंपनी दूसरा प्लांट कहां लगाएगी, इसके लिए कंपनी ने कोई जगह की तलाश नहीं की है. मौजूदा समय में कंपनी के पास गुजरात के हलोल में एक प्लांट है, जहां से हर साल 1.2 लाख यूनिट्स बनती हैं.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने कहा कि हम भारत में दूसरे प्लांट को तैयार करने की कोशिश में हैं. सामान्य तौर पर एक प्लांट को तैयार करने में 2-3 साल का समय लगता है. लेकिन कंपनी ने अभी तक संभावित प्लांट के लिए किसी जगह की तलाश नहीं की है.
2019 में शुरू किया था कारोबार
बता दें कि कंपनी ने साल 2019 में अपना कारोबार भारतीय शेयर बाजार में किया था. मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 मॉडल्स हैं और हर महीने कंपनी 5000 यूनिट्स की बिक्री करती है. इन 5 मॉडल्स में से कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैं.
Electric Vehicle से ज्यादा बिक्री
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल से कंपनी की कुल 25-30 फीसदी की है. उन्होंने आगे कहा कि साल 2025 तक हमारा लक्ष्य इस बिक्री को 35 फीसदी तक करने का है. कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में बैटरी एसेंबली प्लांट को भी सेटअप करने पर विचार है. े
पैसेंजर व्हीकल से भी बढ़ रही बिक्री
गुप्ता ने आगे कहा कि कंपनी की पैसेंजर व्हीकल से भी बिक्री 9-10 फीसदी के आसपास है. जनवरी से अगस्त 2023 के बीच कंपनी की सेल्स 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. इस कैलेंडर ईयर में इस सेल्स ग्रोथ को और बढ़ाने की उम्मीद है. मौजूदा समय में कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बैटरी चीन से मंगाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें