एमजी मोटर की तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च को तैयार; कंपनी ने बता दिया क्या है नाम, मिलेगा बहुत कुछ
JSW MG Motor की नई सीयूवी का नाम Windsor होगा. कंपनी का कहना है कि ये कार ब्रिटेश के आइकॉनिक आर्किटेक्चर से इंस्पायर है और रॉयल हैरिटेज Windsor Castle का प्रतीक है.
ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एमजी मोटर इंडियन मार्केट में एक और व्हीकल लेकर आ रही है. लेकिन ये व्हीकल क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल होगा, जिसमें सेडान कार और एसयूवी दोनों का ही मजा मिलेगा. कंपनी की ये कार 6 अगस्त यानी कि अगले हफ्ते लॉन्च होनी है और कंपनी ने 1 अगस्त को इस कार के नाम से पर्दा उठा दिया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, JSW MG Motor की नई सीयूवी का नाम Windsor होगा. कंपनी का कहना है कि ये कार ब्रिटेश के आइकॉनिक आर्किटेक्चर से इंस्पायर है और रॉयल हैरिटेज Windsor Castle का प्रतीक है.
6 अगस्त को होगी लॉन्च
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी अपकमिंग कार की जानकारी दी थी. कंपनी ने एक टीजर पेश करते हुए बताया था कि इस कार में सेडान का कंफर्ट और एसयूवी का मजा मिलेगा. इस कार को क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल में रखा गया है. ये कंपनी की पहली सीयूवी है, जो इंडियन मार्केट में पेश हो सकती है.
MG CUV Windsor का डिजाइन
कंपनी ने जो टीजर वीडियो जारी किया है, उसमें काफी सारे डिजाइन की हाइलाइट्स सामने आई हैं. इसमें डायनैमिक एलॉय व्हील्स डिजाइन, स्लीक LED DRLs, LED एंड टू एंड एलईडी लाइट बार और इल्यूमिनेटेड एमजी लोगो शामिल है. इसके अलावा टीजर में ये भी पता चल रहा है कि इस कार में सनरूफ और टू-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील मिलने वाला है.
कंपनी की ओर से तीसरा इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है, जो ZS EV और Comet EV के बाद आ रही है. बता दें कि कंपनी की कॉमेट ईवी को लोगों से काफी प्यार मिला है. कंपनी की ओर से लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है. अगले महीने यानी कि 6 अगस्त को ये कार इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी. लॉन्च के दौरान ही इस कार के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके अलावा कीमत का खुलासा भी लॉन्चिंग डे के दौरान होगा.
05:18 PM IST