MG Comet EV Delivery: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में धुंआ मचाने आ चुकी MG Comet EV को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. 15 मई को कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू की थी, जिसके बाद अब नजर कार की डिलिवरी डेट पर है. अगर आपने भी MG Comet EV को बुक कराया है तो आपके मन में ये सवाल होगी कि इस कार की डिलिवरी कब से शुरू होगी. यहां हम आपको बता रहे हैं कि 22 मई से इस कार की डिलिवरी (MG Comet EV Delivery) शुरू हो जाएगी. अगर आपने ये कार बुक कराई है तो अगले सोमवार से ये कार आपके घर पर होगी. बता दें कि MG Comet EV की बुकिंग शुरू हैं और 11000 के टोकन के साथ इस कार को बुक करा सकते हैं. 

MG Comet EV की बैटरी और रेंज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर कंपनी के दावे के अनुसार 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं. कॉमेट ईवी में सिंगल मोटर लगाई है, जो कि 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम का पिक टार्क जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक कार को 3.3 kW चार्जर की मदद से आप घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Honda Elevate SUV की पहली झलक ने बढ़ाई कॉम्पिटिटर्स की धड़कन; नोट कर लें अनवील डेट, संभावित फीचर्स

तीनों वेरिएंट्स की कीमतें

  • MG Comet EV 'PACE' - ₹7.98 लाख
  • MG Comet EV 'PLAY' - ₹9.28 लाख
  • MG Comet EV 'PLUSH' - ₹9.98 लाख

₹519 में 1000 किमी का सफर

EV में फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये कार 519 रुपए में 1000 किलोमीटर चलेगी. इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनालाइजेशन दिया गया है, यानी आप कार पर कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स, कूल स्टिकर लगा सकेंगे. कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं. कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन दिए हैं. इसमें ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उतारा है.

ये भी पढ़ें: KTM 390 Adventure के 2023 एडिशन की बुकिंग शुरू, कीमत- ₹3.60 लाख, ये हैं नए फीचर्स

MG Comet EV का बायबैक प्लान

कंपनी ने अपने बायर्स के लिए एक बायबैक प्लान को भी लॉन्च किया है. इसके तहत ग्राहक अपनी कार को कंपनी को दोबारा बेच सकता है. जिसमें कंपनी 3 साल की ऑनरशिप के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की 60 फीसदी वैल्यू कस्टमर को वापस कर देगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें