MG Comet EV का इंतजार खत्म! ₹11000 के टोकन मनी के साथ बुकिंग शुरू, 519 रुपए में चलेगी 1000 km
MG Comet EV Booking Opens Today: देश की पहली सबसे छोटी और सस्ती फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) MG Comet EV की बुकिंग आज से शुरू हो गई है.
MG Comet EV Booking Opens Today: देश की पहली सबसे छोटी और सस्ती फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) MG Comet EV की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. आज दोपहर 12 बजे से इलेक्ट्रिक व्हीकल की बुकिंग शुरू हो गई है. मात्र 11000 रुपए के टोकन मनी जमा करके आप इस सुपरकूल इलेक्ट्रिक कार को बुक कर सकते हैं. कंपनी ने हाल ही में अप्रैल महीने में इस कार को लॉन्च किया था और हाल ही में इसके तीन वेरिएंट्स की कीमत पर से पर्दा उठाया था. कंपनी ने MG Comet EV के तीन वेरिएंट्स Pace, Play और Plush को शामिल किया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत (शुरुआती) 7.98 लाख रुपए है. बता दें कि 22 मई के बाद से कंपनी कार की डिलिवरी करना शुरू कर देगी.
तीनों वेरिएंट्स की कीमतें
- MG Comet EV 'PACE' - ₹7.98 लाख
- MG Comet EV 'PLAY' - ₹9.28 लाख
- MG Comet EV 'PLUSH' - ₹9.98 लाख
₹519 में 1000 किमी का सफर
EV में फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये कार 519 रुपए में 1000 किलोमीटर चलेगी. इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनालाइजेशन दिया गया है, यानी आप कार पर कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स, कूल स्टिकर लगा सकेंगे. कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं. कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन दिए हैं. इसमें ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उतारा है.
MG Comet EV की बैटरी और रेंज
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर कंपनी के दावे के अनुसार 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं. कॉमेट ईवी में सिंगल मोटर लगाई है, जो कि 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम का पिक टार्क जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक कार को 3.3 kW चार्जर की मदद से आप घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें