Maruti Vs Tata Motors: मार्च में किसने बेची सबसे ज्यादा गाड़ियां, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Maruti Vs Tata Motors: हर महीने की तरह मार्च में भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कमाल किया है और रिकॉर्ड तोड़ पैसेंजर व्हीकल की बिक्री को दर्ज किया है. कंपनी ने इस वित्त वर्ष यानी कि FY24 में 21 लाख से ज्यादा व्हीकल्स को बेचा है.
Maruti Vs Tata Motors: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और अब ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनियां मार्च महीने के लिए बिक्री के आंकड़ें जारी कर रही हैं. हाल ही में Hyundai, MG motor समेत कई कंपनियों ने मार्च महीने के लिए बिक्री के आंकड़ों को जारी किया था. इस रिपोर्ट में हम मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की मार्च बिक्री की जानकारी दे रहे हैं. बता दें कि हर महीने की तरह मार्च में भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कमाल किया है और रिकॉर्ड तोड़ पैसेंजर व्हीकल की बिक्री को दर्ज किया है. कंपनी ने इस वित्त वर्ष यानी कि FY24 में 21 लाख से ज्यादा व्हीकल्स को बेचा है.
Maruti की बिक्री बढ़ी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मार्च में कंपनी ने पैसेंजर व्हीकल बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 1.87 लाख यूनिट थी, जबकि 1.88 लाख का अनुमान था. इसके अलावा कुल PV बिक्री 1.70 Lk से बढ़कर 1.87 Lk यूनिट (YoY) रही. वहीं घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 15% बढ़कर 1.61 Lk यूनिट (YoY) रही है. PV एक्सपोर्ट 14% घटकर 25,892 यूनिट (YoY) रही है. कंपनी ने FY24 में 21.35 Lk गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है.
कैसा रहा Tata Motors का हाल?
टाटा मोटर्स की बिक्री की बात करें तो कुल घरेलू बिक्री 2% बढ़कर 90,822 यूनिट (YoY) रही है. कुल घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 50,110 यूनिट्स रही, जबकि 48,700 अनुमान था. घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 44,044 से बढ़कर 50,110 यूनिट रही. कुल PV बिक्री 44,225 से बढ़कर 50,297 यूनिट दर्ज हुई.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
जबकि कंपनी के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो कुल CV बिक्री 42,262 यूनिट (45,800 अनुमान) रही. कुल CV बिक्री 46,823 से घटकर 42,262 यूनिट (YoY) रही और कुल CV बिक्री 10% घटकर 42,262 यूनिट (YoY) दर्ज की गई.
Royal Enfield की कितनी यूनिट्स बिकी
आयशर मोटर्स ने बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बिक्री के आंकड़ों को भी जारी कर दिया है. रॉयल एनफील्ड कंपनी की बिक्री 75,551 यूनिट्स (78,000 का अनुमान) रही. रॉयल एनफील्ड बिक्री 4.6% बढ़कर 75,551 यूनिट (YoY) रही. कंपनी की बिक्री 72,235 से बढ़कर 75,551 यूनिट दर्ज की गई और कंपनी का एक्सपोर्ट 23% घटकर 9507 यूनिट (YoY) का रहा.
03:42 PM IST