Maruti की ये 2 पॉपुलर कार बनेंगी हाइब्रिड, देंगी 35-40 kmpl का माइलेज, जानिए कब हो सकती है लॉन्च
Maruti Suzuki Swift & Dzire Hybrid: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने ग्राहकों को एनवायरमेंट फ्रेंडली बनाने के लिए एक तोहफा लेकर आ रही है. मारुति सुजुकी की 2 पॉपुलर कार हाइब्रिड होने वाली हैं.
Maruti Suzuki Swift & Dzire Hybrid: भारत में मिडिल क्लास फैमिली के बीच अगर किसी ऑटोमेकर कंपनी की कार पॉपुलर है तो वो है मारुति सुजुकी. देश में मारुति की कार धड़ल्ले से बिकती हैं और लोग इन कारों को पसंद भी करते हैं. ऐसे में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने ग्राहकों को एनवायरमेंट फ्रेंडली बनाने के लिए एक तोहफा लेकर आ रही है. मारुति सुजुकी की 2 पॉपुलर कार हाइब्रिड होने वाली हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी पॉपुलर 2 कारों को हाइब्रिड करने का प्लान बना रही है. ये 2 कार हैं- Maruti Swift और Maruti Dzire. ये दोनों कार आने वाले समय में हाइब्रिड हो सकती हैं. हाइब्रिड का मतलब ये हुआ कि अब ये कार मौजूदा कार के मुकाबले ज्यादा माइलेज देंगी क्योंकि गाड़ी की फ्यूल एफिशियंसी ज्यादा हो जाएगी.
इस साल हो सकती है लॉन्च
ऐसा बताया जा रहा है कि ये दोनों हाइब्रिड टेक से लैस कार साल 2024 तक लॉन्च हो सकती हैं. यानी कि अगले साल अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग करेंगे तो उस समय आपके पास ये कार भी ऑप्शन्स के तौर पर होंगी.
ये भी पढे़ें: 1 मई से Tata की कार खरीदना पड़ेगा महंगा, कंपनी का ऐलान- सभी मॉडल्स पर बढ़ेंगे दाम, जानें कितनी बढ़ेंगी कीमतें
नई Maruti Dzire/Swift का माइलेज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ऐसा माना जा रहा है कि नई मारुति डिजायर और स्विफ्ट में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन हो सकता है. इसमें मजबूत हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी हो सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये दोनों कार हाइब्रिड होने के बाद 35-40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हो जाएंगी. ऐसे में ये कार देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार बन जाएंगी.
नई Maruti Dzire/Swift के संभावित फीचर्स
नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट और डिजायर में नए स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट दिया जा सकता है. इसके अलावा वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और सुजुकी वॉयस एसिस्टेंस और OTA (over-the-air) अपडेट्स दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कार खरीदना चाहते हैं या फिर रफ्तार से चलाने का शौक है? क्या जानते हैं CC, BHP, RPM का मतलब?
नई Maruti Dzire/Swift की संभावित कीमत
2024 में आने वाली मारुति स्विफ्ट और डिजायर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल्स की कीमत मौजूदा कीमत से 1-1.5 लाख रुपए ज्यादा हो सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये दोनों कार इसी समान साइज में मिलेंगी. ये दोनों कार Maruti Arena डीलरशिप पर मौजूद होंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:35 PM IST