मारुति की इस कार पर लोगों ने बरसाया प्यार; 30 लाख यूनिट बेचकर बनाया नया रिकॉर्ड
Maruti Suzuki Swift Sales: किसी कार के लिए 30 लाख यूनिट्स का बिकना एक बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस की वजह से लोग इस कार को इतना प्यार दे रहे हैं.
Maruti Suzuki Swift Sales: मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक और लोगों की पसंद स्विफ्ट ने एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है. कंपनी ने अबतक Maruti Swift की 3 मिलियन यानी कि 30 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया है. बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इस कार की चौथी जनरेशन को लॉन्च किया था और अब तक कंपनी इस कार की 30 लाख यूनिट्स को बेच चुकी है. किसी कार के लिए 30 लाख यूनिट्स का बिकना एक बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस की वजह से लोग इस कार को इतना प्यार दे रहे हैं. बता दें कि कंपनी ने मई 2024 में नई स्विफ्ट को लॉन्च किया था और उसके बाद सेल्स के मोर्चे पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
कंपनी ने जारी किया बयान
इस मौके पर कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि हर नई जनरेशन के साथ कार में नए-नए और बड़े बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ इस कार को लॉन्च को हर बार लॉन्च किया है. उन्होंने आगे कहा कि हम हर ग्राहक के काफी शुक्रगुजार हैं.
2005 में पहली बार हुई थी लॉन्च
कंपनी ने बताया कि सबसे पहले इस कार को साल 2005 में लॉन्च किया था. कार में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स को शामिल किया गया था. इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर को शामिल किया गया था. ग्लोबल स्तर पर देखें तो कंपनी ने इस कार के 6.5 मिलियन यूनिट्स को बेच दिया है.
Maruti Swift की चौथी जनरेशन पेश
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maruti Swift में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स मिलेंगे. इसके अलावा हिल होल्ड असिस्टस और 3 प्वाइंट सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. मारुति ने अपनी नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी है. इस कार को पहले ही टोक्यो एक्सपो में अनवील किया जा चुका है.
New Maruti Swift 2024: नए फीचर्स
- 6 एयरबैग्स (सभी वेरिएंट में)
- हिल होल्ड अस्स्टिस
- 3 प्वाइंट सीट बेल्ट
- स्टाइलिंग ग्लॉसी फ्रंट ग्रिल
- Led हेडलाइट्स बूमरेंज DRLs
- कट टू अलॉट व्हील्स
- 2 नए कर्ल्स- नॉवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू
02:22 PM IST