Maruti Suzuki: FY25 में 3 लाख यूनिट्स को पार कर जाएगा एक्सपोर्ट, 2030 तक 8 लाख यूनिट्स का लक्ष्य
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी 100 से अधिक देशों में फैले अपने अलग-अलग निर्यात बाजारों में और अधिक मॉडल पेश करने की योजना बना रही है, साथ ही मार्केटिंग नेटवर्क को भी बढ़ा रही है.
Maruti Suzuki: पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड निर्यात से उत्साहित मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) को भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में उसका निर्यात 3 लाख यूनिट्स को पार कर जाएगा. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक निर्यात के लिए 2030 तक 8 लाख यूनिट्स का लक्ष्य है. मारुति सुजुकी 100 से अधिक देशों में फैले अपने अलग-अलग निर्यात बाजारों में और अधिक मॉडल पेश करने की योजना बना रही है, साथ ही मार्केटिंग नेटवर्क को भी बढ़ा रही है.
कार निर्यात में मारुति सुजुकी की 42% हिस्सेदारी
मारुति सुजुकी इंडिया के कॉरपोरेट मामलों के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल भारती ने पीटीआई-भाषा को बताया, लगभग तीन साल पहले तक हमारा निर्यात सालाना 1 से 1.2 लाख कारों के दायरे में था. एक राष्ट्रीय नजरिए और एक व्यावसायिक महत्वाकांक्षा के तहत हमने इन स्तरों से भारी बढ़ोतरी करने का फैसला किया और 2022-23 में हम लगभग 2.59 लाख यूनिट्स पर पहुंच गए. इसके बाद 2023-24 में हमने 2.83 लाख इकाइयों के निर्यात का आंकड़ा पूरा किया.
ये भी पढ़ें- Vodafone Idea ने दी बड़ी जानकारी, सोमवार को शेयरों में दिख सकता है एक्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष में जब बाकी कार उद्योग का निर्यात वास्तव में 3 फीसदी कम हो गया, मारुति सुजुकी का निर्यात लगभग 9.3 फीसदी बढ़कर 2.83 लाख यूनिट हो गया. उन्होंने बताया कि इस साल भारत से कार निर्यात में मारुति सुजुकी की 42 फीसदी हिस्सेदारी रही.
भारती ने कहा कि कंपनी की रणनीति भारत के निर्यात को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में सरकार के लक्ष्य के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में शुरू होगा और इसका निर्यात जापान और यूरोप जैसे उन्नत बाजारों में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Tata Group के इस शेयर पर सोमवार को रखें नजर, जानिए क्या है बिजनेस अपडेट
01:00 PM IST