इस हाइब्रिड कार को लोगों से मिला खूब प्यार! 23 महीने में बिकी 2 लाख से यूनिट्स, जानें ऐसा क्या है खास
कंपनी ने 23 महीने के ही टाइम पीरियड में 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया है. बता दें कि 23 महीने पहले कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया था और लोगों को ये कार इतनी पसंद आई कि इसकी 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं.
देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने सेल्स के मामले में एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है. मारुति सुजुकी की मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. कंपनी की दमदार और पॉपुलर मिड साइज एसयूवी Grand Vitara की सेल्स इसके लॉन्च से लेकर अबतक जबरदस्त रही है. कंपनी ने 23 महीने के ही टाइम पीरियड में 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया है. बता दें कि 23 महीने पहले कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया था और लोगों को ये कार इतनी पसंद आई कि इसकी 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. कंपनी का दावा है कि मिड साइज सेगमेंट में ये सेल्स का आंकड़ा किसी कार के लिए सबसे तेज आंकड़ा रहा है.
2 लाख लोगों की पसंद बनी Grand Vitara
मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने इस मौके पर कहा कि एसयूवी सेगमेंट में ग्रैंड विटारा हमारे लिए बड़ा प्रोडक्ट रही है. उन्होंने आगे कहा कि हाइब्रिड सेगमेंट में ये कार लोगों की पहली पसंद रही है और यही वजह है कि इस कार की 2 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं.
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल के साथ
कंपनी ने लोगों को फ्यूल एफिशिएंसी की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस कार को पेश किया था और इसके लॉन्च से लेकर अबतक कार की डिमांड हमेशा बढ़ी है और सेल्स भी अच्छी रही है. कार में इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. ये मोटर लिथियम आयन बैटरी का सपोर्ट मिलता है.
Grand Vitara में मिलते हैं ये फीचर्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कार में 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस एंटरटेनमेंट सिस्टम
हेडअप डिस्प्ले
360 डिग्री व्यू कैमरा
वायरलैस चार्जिंग डॉक
पैनारॉमिक सनरूफ
वेंटिलेटेड सीट्स
PM 2.5 एयर फिल्टर
सेफ्टी के मामले में जबरदस्त
ये पहली सीएनजी एसयूवी है, जो 6 एयरबैग्स के साथ आती है. इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से इस कार में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, AVAS समेत कई सारे फीचर्स शामिल हैं. कीमत की बात करें तो शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट का प्राइस 20.09 लाख रुपए तक जाता है.
02:56 PM IST