Maruti Suzuki की Dzire बनी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानें अबतक कितनी बिकी
Maruti Suzuki: अप्रैल से नवंबर 2019 तक 1.2 लाख यूनिट डिजायर कार की बिक्री हुई. इस कार ने हाल में ही कुल 20 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. कंपनी ने डिजायर के थर्ड जेनरेशन को 16 मई 2017 को लॉन्च किया था.
डिजायर की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5,82,613 रुपये है. (जी बिजनेस)
डिजायर की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5,82,613 रुपये है. (जी बिजनेस)
Maruti Suzuki Dzire : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कॉम्पैक्ट सेडान कार Dzire देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. डिजायर कार वित्तीय वर्ष 2019-20 के पहले आठ महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. अप्रैल से नवंबर 2019 तक 1.2 लाख यूनिट डिजायर कार की बिक्री हुई. इस कार ने हाल में ही कुल 20 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. कंपनी ने डिजायर के थर्ड जेनरेशन को 16 मई 2017 को लॉन्च किया था.
डिजायर की इस खास उपलब्धि की घोषणा के मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि डिजायर ने इतने समय में कॉम्पैक्ट सेगमेंट में अपनी खास वजह बनाई है. हमने कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए इसे तैयार किया था जिसका हमें पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिल रहा है. आज करीब 70 प्रतिशत कस्टमर ऐसे हैं जिन्होंने पहले ही ठान लिया था कि डिजायर ही खरीदनी है. डिजायर के आधे कस्टमर ऐसे हैं जिन्होंने पहली कार के रूप में डिजायर को पसंद किया. उन्होंने कहा कि कस्टमर का भरोसा ही हमें यहां तक ले आया है.
(PTI)
TRENDING NOW
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक डिजायर की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5,82,613 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 9,52,622 रुपये है. पेट्रोल इंजन वाला डिजायर 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि डीजल इंजन वाली डिजायर 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसकी लंबाई 3995 एमएम है, चौड़ाई 1735 एमएम है. इसका व्हीलबेस 2459एमएम है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसमें 1197सीसी, 4 सिलिंडर इंजन है जो 6000आरपीएम पर 61किलोवाट का मैक्सिमम पावर देता है और 4200 आरपीएम पर 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर है. 5 सीटर डिजायर का वजन 1315 किलोग्राम है. इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रीयर में ड्रम ब्रेक लगे हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें दो एयरबैग लगे हैं.
04:12 PM IST