खुशखबरी! 1 जून से मारुति की कारें हुई सस्ती, कंपनी ने कीमतों में की भारी कटौती
Maruti Suzuki cuts prices: कंपनी ने 1 जून को अपने ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) लाइनअप के अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में कटौती की है.
Maruti Suzuki cuts prices: देश की सबसे बड़ी ऑटो मेकर मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने कारों के दाम घटाने का ऐलान किया हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने 1 जून को अपने ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) लाइनअप के अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने कहा कि कीमत में यह कटौती Alto K10, S-Presso, Celerio, Wagon-R, Swift, Dzire, Baleno, Fronx, and Ignis सहित कई मॉडलों पर लागू है.
Maruti Suzuki cuts prices: कितनी घटी कारों की कीमतें
कंपनी ने आधिकारिक बयान में कीमत में कटौती का खुलासा किया, लेकिन इस फैसले के पीछे कोई सटीक कारण नहीं बताया. हालांकि, कंपनी ने अपने AGS वेरिएंट को और अधिक किफायती बनाने के इरादे पर जोर दिया. कंपनी ने शनिवार (1 जून) को अपने सभी मॉडलों के AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) वेरिएंट की कीमतों में कटौती की घोषणा की. कंपनी ने अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में 5000 रुपये की कटौती की है.
बयान में कहा गया है, सभी मॉडल (Alto K10, S-Presso, Celerio, Wagon-R, Swift, Dzire, Baleno, Fronx & Ignis) के AGS वेरिएंट की कीमतों में 5,000 रुपये की कटौती की गई है. कीमतें 1 जून 2024 से लागू होंगी.
क्या है ऑटो गियर शिफ्ट? (Auto Gear Shift)
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन तकनीक है जो मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों के बेनिफिट्स को जोड़ती है. इस स्वचालित ट्रांसमिशन में एक इंटेलिजेंट शिफ्ट कंट्रोल एक्ट्यूएटर शामिल है, जो ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर यूनिट द्वारा संचालित होता है.
02:42 PM IST