Maruti के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, 1 साल बाद बढ़ा कारों का प्रोडक्शन
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को बताया कि बीते दिसंबर में उसके वाहनों के उत्पादन में 2018 के इसी महीने के मुकाबले 7.88 फीसदी की वृद्धि हुई.
मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2019 में 1,14,962 यात्री वाहनों का उत्पादन किया. (Dna)
मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2019 में 1,14,962 यात्री वाहनों का उत्पादन किया. (Dna)
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को बताया कि बीते दिसंबर में उसके वाहनों के उत्पादन में 2018 के इसी महीने के मुकाबले 7.88 फीसदी की वृद्धि हुई. मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2019 में 1,14,962 यात्री वाहनों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,06,933 यात्री वाहनों का उत्पादन किया था.
मारुति ने पिछले महीने कुल 1,15,949 वाहनों का उत्पादन किया जबकि दिसंबर 2018 में कंपनी ने कुल 1,07,478 वाहनों का उत्पादन किया था. यह जानकारी कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल एक रिपोर्ट में दी है.
मिनी और कांपैक्ट सब-सेगमेंट का उत्पादन दिसंबर में 88,061 रहा जोकि पिछले साल इसी महीने में 72,643 था. हालांकि सियाज का उत्पादन दिसंबर में घटकर 894 रह गया जोकि पिछले साल इसी महीने में 1,516 था.
TRENDING NOW
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2019 में 6,182 ओम्नी व एको वाहनों का उत्पादन किया जोकि एक साल पहले इसी महीने में 16,338 था. युटिलिटी वाहनों में जिप्सी, वितारा ब्रिजा, एरटिगा, एक्सएल-6 और एस-क्रॉस का उत्पादन दिसंबर में बढ़कर 19,825 हो गया जोकि एक साल पहले इसी महीने में 16,436 था.
वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो का उत्पादन पिछले महीने में 62,448 रहा जोकि एक साल पहले इसी महीने में 44,329 था.
आपको बता दें कि प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी जनवरी 2020 से अपने वाहनों की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी के मुताबिक लागत राशि में बढ़ोतरी होने के कारण वाहनों की कीमत बढ़ानी पड़ रही है. कंपनी ने कहा कि अलग-अलग मॉडलों के लिए मूल्य बढ़ोतरी अलग-अलग है.
कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा था कि विभिन्न लागत राशि में बढ़ोतरी होने के कारण पिछले एक साल में कंपनी के वाहनों की कीमतों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. कंपनी ने कहा था कि इसलिए कंपनी को जनवरी 2020 से अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत बढ़ाकर अपने उपभोक्ताओं से कुछ अतिरिक्त कीमत वसूलना जरूरी हो गया है."
09:16 PM IST