Maruti ने सेल्स के मोर्चे पर फिर मारी बाज़ी, दूर-दूर तक नहीं Hyundai-Tata; सितंबर में ऐसी रही सभी कंपनियों की बिक्री
Maruti Sales in September 2023: इस साल ऑटो इंडस्ट्री की सेल्स में 20 फीसदी का बूम देखने को मिला है. सितंबर 2023 में ऑटो कंपनियों ने कुल मिलाकर 18,82,071 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया है.
Maruti Sales in September 2023: भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. इस त्योहारी सीजन ऑटो कंपनियों को खासतौर पर काफी फायदा मिलने वाला है. फेस्टिव सीजन के दौरान ऑटो कंपनियों की सेल्स तो बढ़ती ही है, साथ ही कई कंपनियां अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए भी कई डिस्काउंट और ऑफर्स जारी करती हैं. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FADA) ने सितंबर महीने के लिए ऑटो बिक्री के रिटेल आंकड़ें जारी कर दिए गए हैं. बीते साल के मुताबिक, इस साल ऑटो इंडस्ट्री की सेल्स में 20 फीसदी का बूम देखने को मिला है. सितंबर 2023 में ऑटो कंपनियों ने कुल मिलाकर 18,82,071 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया है. हर सेगमेंट की सेल्स में बढ़ोतरी रही, हालांकि ट्रैक्टर की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है. पैसेंजर व्हीकल की बात करें तो एक बार फिर मारुति (Maruti) ने बाज़ी मारी है और दूर-दूर तक ह्यूंदै और टाटा मोटर्स नहीं हैं.
Maruti September 2023 Sales
सितंबर महीने में एक बार फिर देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति ने बाज़ी मारी है. मारुति की सितंबर महीने सेल्स में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. सितंबर महीने में मारुति ने 1,39,640 यूनिट्स को बेचा है और कंपनी का सितंबर 2023 में मार्केट शेयर 42.03 फीसदी रहा है. बीते साल इसी महीने की बात करें तो कंपनी ने 1,11,159 यूनिट्स को बेचा था.
FADA की रिलीज़ के मुताबिक, मारुति के बाद दूसरे नंबर पर जापान की कार मेकिंग कंपनी Hyundai का स्थान है. कंपनी ने सितंबर 2023 में 49,625 यूनिट्स को बेचा और कंपनी का मार्केट शेयर 14.94 फीसदी रहा. मारुति का मार्केट शेयर 40 फीसदी से भी ज्यादा है. ऐसे में मारुति का सेल्स के मोर्चे पर अभी कोई मुकाबला नहीं है.
Tata, Mahindra, Kia के कैसे रहे आंकड़ें?
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maruti और Hyundai की बात छोड़ दें तो तीसरे नंबर पर सेल्स के मामले में टाटा मोटर्स का स्थान है. सितंबर 2023 में टाटा मोटर्स ने 38,984 यूनिट्स को बेचा, जबकि सितंबर 2022 में ये आंकड़ा 38,244 का था. टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर 11.73 फीसदी रहा. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा का सितंबर 2023 में मार्केट शेयर 9.93 फीसदी रहा और कंपनी ने बीते महीने 32,989 यूनिट्स को बेचा. आखिर में किया मोटर्स की बात करें तो पांचवें नंबर पर आकर कंपनी का मार्केट शेयर 6.33 फीसदी रहा है और सितंबर में कंपनी ने 21030 यूनिट्स को बेचा.
दूसरी कंपनियों की कैसी रही बिक्री?
कंपनी का नाम बिक्री (यूनिट्स)
Toyota 17,959
Skoda Auto 7,965
Honda Cars 6,848
MG Motor India 3,867
Renault India 3,573
Nissan Motor 2,154
Mercedes-Benz 1,373
BMW INDIA 1,096
Jaguar Land Rover 400
Volvo Auto India 168
BYD India 139
Porsche AG 63
Isuzu Motors India 47
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:46 PM IST