Maruti Invicto का पहला टीज़र हुआ जारी, Hycross से अलग हो सकता है Grille, देखें वीडियो
Maruti Invicto Teaser Launched: Nexa Experience के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये टीज़र जारी किया गया है. टीज़र में कंपनी ने बताया है कि Maruti Invicto कैसे दिखने वाली है और ये Toyota Innova Hycross से किस तरह अलग है.
Maruti Invicto Teaser Launched: जुलाई का महीना भी कार लॉन्चिंग के मामले में काफी शानदार होने वाला है. जुलाई में घरेलू कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Maruti अपनी थ्री-रो सेगमेंट में प्रीमियम कार को लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपनी Maruti Invicto को 5 जुलाई को लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी प्रीमियम कार का टीज़र जारी कर दिया है. कंपनी के Nexa Experience के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये टीज़र जारी किया गया है. टीज़र में कंपनी ने बताया है कि Maruti Invicto कैसे दिखने वाली है और ये Toyota Innova Hycross से किस तरह अलग है.
Maruti Invicto का टीज़र आया सामने
बता दें कि Nexa Experience के ट्विटर हैंडल के जरिए Maruti Invicto का टीजर जारी हुआ है. टीजर में पता लग रहा है कि इस कार की फ्रंट सीट में वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats) दी जाएंगी. इसके अलावा टीज़र में Grille की भी झलक देखने को मिली है.
The time has come to step into a realm of opulence. To a place that’s reserved for a select few who see themselves in a different league.
— Nexa Experience (@NexaExperience) June 21, 2023
It’s time you join the world of Invicto. Bookings are now open.
Visit: https://t.co/1Xkhx5oaTf
*Creative visualization#Invicto #Bookingsopen pic.twitter.com/i1Ixvp2xWP
कंपनी ने इस कार को Toyota Innova Hycross से अलग दिखाने के लिए कुछ बदलाव जरूर किए हैं. इस MPV में ट्विन पोड LED हैडलाइट्स दी जाएंगी. इसके अलावा कार के साइड में Invicto का बैज़ लगा होगा और कार में ब्लैक लैदरेट सीट्स मिलेंगी.
और क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा कार सिंगल, फुली लोडेड ट्रिम में आएगी. इस प्रीमियम कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके अलावा पैनारॉमिक सनरूफ और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Maruti Invicto: आज से बुकिंग शुरू, नोट कर लें Launch Date; MPV सेगमेंट में छिड़ेगी नई जंग
कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले वित्त वर्ष थ्री-रो SUV/MPV सेगमेंट के तहत 2.58 लाख यूनिट्स बिकी. इसके अलावा 20 लाख रुपए वाले व्हीकल्स की संख्या 1.2 से 1.25 लाख यूनिट्स रहीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:59 PM IST