Maruti ने अयोध्या में शुरू किया ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक, टू-व्हीलर्स को भी मिलेगा फायदा, जानें कैसे
Maruti Automated Driving Test Track: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कॉर्पोरेट मामलों के कार्यकारी अधिकारी राहुल भारती ने एक बयान में कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरूस्त करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
Maruti Automated Driving Test Track: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बड़ा काम किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि उसने अयोध्या में ड्राइवर ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट (डीटीटीआई) में अपना पहला ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (एडीटीटी) शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा कि मार्च 2024 के अंत तक यूपी में इस तरह के चार और ट्रैक चालू हो जाएंगे. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कॉर्पोरेट मामलों के कार्यकारी अधिकारी राहुल भारती ने एक बयान में कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरूस्त करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर में केवल कुशल ड्राइवर ही उपलब्ध हों.
इन शहरों में भी तैयार किए टेस्ट ट्रैक
उन्होंने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, हमने गोरखपुर, मथुरा, प्रयागराज और वाराणसी में भी ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक स्थापित किए हैं. ये जल्द ही चालू हो जाएंगे. कंपनी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृष्टिकोण से प्रेरित अयोध्या ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक दिसंबर 2023 में समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर के बाद 45 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ.
Under visionary leadership of Hon’ble @myogiadityanath @CMOfficeUP, Shri @dayashankar4bjp @uptransportdept inaugurated Automated Driving Test Track @Ayodhya. A #MarutiSuzuki CSR initiative, ADTT is 100% computerized for driving license testing.
— Maruti Suzuki (@Maruti_Corp) March 14, 2024
Inspiration Hon'ble @nitin_gadkari pic.twitter.com/Ri5ZRiLOuc
यूपी सरकार के साथ किया था करार
पिछले साल 2 दिसंबर को, मारुति सुजुकी ने अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा, प्रयागराज और वाराणसी में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के लिए परिवहन विभाग, यूपी सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.
LMV, HMV जैसे व्हीकल्स का होगा परीक्षण
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंपनी के अनुसार, नई सुविधा हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) और भारी मोटर वाहन (एचएमवी) दोनों आवेदकों का एक ही ट्रैक पर परीक्षण करने में सक्षम है. इसके अलावा, दोपहिया वाहन आवेदकों के ड्राइविंग टेस्ट के लिए एक अलग सर्पेन्टाइन ट्रैक उपलब्ध है.
05:13 PM IST