ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपनी गाड़ियों की कीमत को 01 जुलाई से 36000 रुपये तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. कंपनी के अनुसार गाड़ियों की कीमत को AIS 145 सेफ्टी नियमों के पालन के चलते कीमतों को बढ़ाना पड़ा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सुरक्षा नियमों के चलते बढ़े दाम

 AIS 145 सुरक्षा नियमों का एक जुलाई से पालन करना अनिवार्य है. ऐसे में कंपनी की ओर से गाड़ियों में ड्राइवर एयरबैग, सीट बेल्ट, ड्राइवर व उसके साथ बैठे व्यक्ति के लिए रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर व ओवर स्पीड अलर्ट जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं. कंपनी ओर से अपनी सभी गाड़ियों में इस तरह की सुरक्षा सुविधाएं दी जाएंगी.

गाड़ियों में बढ़ाए जाएंगे ये फीचर

गाड़ियों में ये फीचर बढ़ाए जाने के चलते कंपनी की सभी एसयूपी श्रेणी की गाड़ियों जैसे स्कॉर्पियो, बोलेरो, टीयूवी 300, केयूवी एनएक्सटी , एक्सयूवी 500 और मराजो गाड़ियों की कीमत में वृद्धि की गई है.

एक जुलाई से महंगी हो जाएंगी गाड़ियां

कंपनी के ऑटोमोटिव सेक्टर के अध्यख राजन वडेरा के अनुसार गाड़यों में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना कंपनी की पहली प्राथमिक्ता है. हम देश में AIS 145 सुरक्षा नियमों को लागू किए जाने का स्वागत करते हैं. हालांकि इन नियमों को लागू करने के लिए कंपनी को अपने वाहनों की कीमत में मामूली वृद्धि करनी पड़ी है. ये वृद्धि एक जुलाई से लागू होगी.