Mahindra Marazzo diesel BS VI की लॉन्चिंग से पहले जानकारियां हुईं लीक! छह मॉडल में होगी लॉन्च
Mahindra Marazzo : मराज्जो बीएस 6 डीजल के छह वेरिएंट्स को लिस्ट किया गया है. इसमें 7 सीटर और 8 सीटर दोनों मॉडल हैं. सबसे टॉप स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल Mahindra Marazzo M6+ है.
देश की अग्रणी ऑटो मोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra ) की एमपीवी महिंद्रा मराज्जो (Mahindra Marazzo) डीजल बीएस 6 (BS VI) के लॉन्च होने से पहले ही उसके फीचर्स और दूसरी जानकारियों के लीक होने की खबरें हैं. इससे पहले कंपनी बीएस 6 वेरिएंट में Mahindra XUV300 petrol मॉडल को पेश किया था. रशलेन की खबर के मुताबिक, ARAI टाइप एप्रूवल सर्टिफिकेट में दी गई जानकारियां लीक हो गई हैं.
खबरों के मुताबिक, इस सर्टिफिकेट से पता चलता है कि मराज्जो बीएस 6 डीजल के छह वेरिएंट्स को लिस्ट किया गया है. इसमें 7 सीटर और 8 सीटर दोनों मॉडल हैं. सबसे टॉप स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल Mahindra Marazzo M6+ है. चर्चा है कि गाड़ी में बदलाव से कीमतों में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. बता दें कि देश में इस साल अप्रैल से देश में सिर्फ बीएस 6 मॉडल की गाड़ियां ही बिकेंगी. सभी ऑटो कंपनियों इन दिनों अपने मॉडल को BS VI एडिशन में बदलने के काम में जुटी हैं.
लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसमें 1497 सीसी डीजल इंजन होगा, जो अधिकतम 90.2 kW (121 Hp) @ 3500RPM का पावर देगा. वर्तमान में महिंद्रा मराज्जो 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन है जो 121 बीएचपी का पावर और 300एनएम का टॉर्क देता है. खबर है कि इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सेटअप अभी नहीं लगा है. ऐसे में बीएस 6 वेरिएंट में यह होगा या नहीं, इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मराज्जो को कंपनी ने 9.99 लाख रुपये में पेश किया था जिसकी कीमत अब बढ़कर 10.35 लाख रुपये है. इसके बाद भी माना जा रहा है कि जब मराज्जो बीएस 6 वेरिएंट में आएगी तो फिर इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है. मराज्जों की सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा से है.