अगले महीने महंगे हो जाएंगे ट्रैक्टर, महिंद्रा ने किया दाम बढ़ाने का ऐलान
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने नए साल में ट्रैक्टर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है.
Tractor Prices: तमाम ऑटो कंपनियों अपनी कार और बाइक्स के दाम बढ़ा रही हैं. ऑटो सेक्टर में आने वाले कीमतों का असर खेती-किसानी पर पड़ रहा है. नए साल में खेती-किसानी का मजबूत साथी ट्रैक्टर के दाम भी बढ़ने जा रहे हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने नए साल में ट्रैक्टर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. एमएंडएम कंपनी ने कहा कि वह 1 जनवरी से ट्रैक्टर्स की कीमतों में इजाफा कर रही है. M&M का कहना है कि ट्रैक्टर की निर्माण लागत बढ़ने से ट्रैक्टर्स की कीमत बढ़ाई जाएगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, 1 जनवरी, 2021 से सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी होगी.
एमएंडएम कंपनी ने कहा कि कमोडिटी कीमतों में इजाफा और अन्य लागत कीमत के बढ़ने से ट्रैक्टरों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. M&M ने कहा है कि विभिन्न मॉडल्स की कीमतों के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी.
कंपनी ने हाल ही में पैसेंजर और कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी.
Tata Motors बढ़ाएगी दाम
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक जनवरी से Commercial vehicles की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी के मुताबिक कच्चे माल और दूसरे मदों में लागत बढ़ने, फोरेक्स का प्रभाव और बीएस-6 नियमों पर ट्रांजिशन के चलते वह यह कदम उठाने पर मजबूर हुई है.
टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह एम एंड एचसीवी, आई एंड एलसीबी और बसों की कीमतें बढ़ाने जा रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: