दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार हुई लॉन्च, ये इलेक्ट्रिक कार है और इसे बनाया है महिंद्रा ने
रफ्तार के दीवानों के लिए दोहरी खुशी की खबर है- दुनिया की सबसे तेज रफ्तार रोड कार लॉन्च हो गई है और इसे बनाया है भारत के प्रमुख औद्योगिक घराने महिंद्रा समूह ने.
रफ्तार के दीवानों के लिए दोहरी खुशी की खबर है- दुनिया की सबसे तेज रफ्तार रोड कार लॉन्च हो गई है और इसे बनाया है भारत के प्रमुख औद्योगिक घराने महिंद्रा समूह (Mahindra Group) ने. महिंद्रा समूह की कंपनी पिनिनफेरिना ने अपनी सुपरकार बतिस्ता (Pininfarina Battista) को जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में लॉन्च किया. इस कार के बारे में बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दुनिया की सबसे ताकतवर रोड कार है. पिनिनफेरिना का दावा है कि बतिस्ता 0 से 62 mph की स्पीड सिर्फ दो सेकेंड में हासिल कर लेती है और 12 सेकेंड से कम समय में इस कार की स्पीड 186 mph होगी. खास बात ये है कि ऐसी ताकतवर कार इलेक्ट्रिक कार है, न कि डीजल या पेट्रोल.
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस कार का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'जो बतिस्ता के डिटेल अभी तक नहीं देख सके हैं, यहां उसके लिए बेहतरीन फीचर्स हैं.'
इस गाड़ी की शक्ति यानी ब्रेक हार्स पावर (bhp) 1900 bhp के बराबर है, जो कि फार्मूला वन कार के मुकाबले दोगुनी ताकतवर है. बीबीसी के मुताबिक इस मौके पर पिनिनफेरिना के मुख्य कार्यपालक माइकल पर्सचके ने बताया , 'ये ताकत को लेकर दीवानगी है. ये कार इस दलील का जवाब है कि हाई परफॉरमेंस और इलेक्ट्रिक कार साथ साथ नहीं हो सकते.'
बतिस्ता अकेली हाईपरकार नहीं है, जिसका प्रदर्शन जिनेवा में किया गया. इसके अलावा रिमैक की कॉन्सैप्ट टू कार और टेस्ला की रोडस्टार का भी प्रदर्शन किया गया. लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि बतिस्ता सबसे शानदार है. खासतौर से इस बात को देखते हुए कि इसे बनाने वाली कंपनी पिनिनफेरिना सिर्फ एक साल पुरानी है. ऑटो शो में इस कार की सभी ने जमकर तारीफ की है.