ऑटोमोटिव कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की पैसेंजर व्‍हीकल्‍स (PVs) सेल्‍स में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला है. इसमें यूटिलिटी व्‍हीकल्‍स (SUVs) की सेल्‍स में रिकॉर्ड ग्रोथ देखने को मिली. मार्च 2023 में महिंद्रा के SUVs की सेल्‍स 31 फीसदी उछलकर 35,976 हो गई. मार्च 2022 में कंपनी ने 27,380 गाड़ियां बेची थीं.कंपनी की मार्च 2023 में कुल PVs सेल्‍स 30 फीसदी बढ़कर 35,997 हो गई, जो मार्च 2022 में 27,603 थी. कंपनी का कहना है कि उसने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUVs) की अब तक की रिकॉर्ड सालाना सेल्‍स 3,56,961 यूनिट्स के साथ दर्ज की है, जिसमें 60 फीसदी (YoY) का इजाफा हुआ है. वित्‍त वर्ष 2022 में महिंद्रा ने 223,682 यूनिट्स SUVs बेची थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पैसेंजर व्‍हीकल्‍स सेगमेंट (यूटिलिटी व्‍हीकल्‍स, कार और वैन) की मार्च 2023 में कुल सेल्‍स 35,997 रही. यह मार्च 2022 के 27,603 यूनिट्स के मुकाबले 30 फीसदी की वृद्धि है. इसी तरह पैसेंजर व्‍हीकल्‍स में सालाना आधार पर सेल्‍स 59 फीसदी बढ़कर 3,59,253 यूनिट्स हो गई. 

कमर्शियल व्‍हीकल्‍स में 12% की तेजी

कंपनी के मुताबिक, कमर्शियल व्‍हीकल्‍स सेगमेंट में मार्च 2023 में सेल्‍स ग्रोथ (MoM) 12 फीसदी उछलकर 22,282 यूनिट्स हो गई. वहीं, सालाना आधार पर सेल्‍स 40 फीसदी बढ़कर 248,576 यूनिट्स हो गई. हल्के कमर्शियल व्‍हीकल्‍स (LCV) सेगमेंट में 2022-23 (FY23) में 1,98,121 यूनिट्स की रिकॉर्ड सेल्‍स दर्ज की गई. महिंद्रा ट्रक और बस डिवीजन में भी मार्च 2023 में 1,469 यूनिट्स के साथ 77 फीसदी की ग्रोथ और 56 फीसदी की ग्रोथ के साथ 10,036 यूनिट्स की सालाना सेल्‍स रही.

क्‍या है कंपनी मैनेजमेंट की राय

M&M के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट विजय नाकरा ने कहा, "सालाना आधार पर ऑटो सेक्टर में 50 फीसदी की ग्रोथ और कारोबार के करीब सभी सेगमेंट में अब तक की सबसे ज्यादा संख्या के साथ साल का समापन करते हुए हमें खुशी हो रही है. हमारे SUVs बिजनेस ने मार्च 2023 में 31 फीसदी की ग्रोथ के साथ आल टाइम हाई नंबर हासिल किया. वहीं, पूरे पोर्टफोलियो में अच्छी डिमांड के चलते वित्त वर्ष 2023 में इसने 60 फीसदी की कुल ग्रोथ देखने को मिली. नाकरा ने कहा कि पिक-अप सेगमेंट ने 43 फीसदी की मजबूत ग्रोथ के साथ रिकॉर्ड सेल्‍स दर्ज की है, जिससे इसकी लीडरशिप वाली स्थिति और मजबूत हुई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें