Mahindra का EV पर बड़ा फोकस! चाकन प्लांट में अलग से ईवी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तैयार; खरीदार के लिए ये ऐलान
कंपनी ने ईवी पोर्टफोलियो पर फोकस करने के लिए अपने चाकन प्लांट से डेडिकेटेड ईवी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को शुरू कर दिया है. साथ में बैटरी एसेंबली फैसिलिटी की भी शुरुआत की है. कंपनी ने ईवी के बढ़ते ग्रोथ को देखते हुए ये बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है.
EV सेक्टर में खुद को दिग्गज बनाने के लिए तैयार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बड़ा काम आज किया है. कंपनी ने हाल ही में Mahindra BE 6 और XEV 9e के टॉप वेरिएंट यानी कि पैक-3 की कीमत का खुलासा किया था. बीते साल नवंबर में कंपनी ने इन दोनों कार को अनवील किया था. इस दौरान कंपनी ने इन दोनों कार के बेस वेरिएंट से पर्दा उठाया था और कीमत का खुलासा किया था लेकिन 7 जनवरी को कंपनी ने इन दोनों कार के टॉप वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा बाकी वेरिएंट्स के बारे में कंपनी चरणबद्ध तरीके से जानकारी देगी. इसके अलावा कंपनी ने ईवी पोर्टफोलियो पर फोकस करने के लिए अपने चाकन प्लांट से डेडिकेटेड ईवी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को शुरू कर दिया है. साथ में बैटरी एसेंबली फैसिलिटी की भी शुरुआत की है. कंपनी ने ईवी के बढ़ते ग्रोथ को देखते हुए ये बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है.
4500 करोड़ रुपए का निवेश
इस फैसिलिटी को कंपनी के चाकन प्लांट में ही तैयार किया गया है. ये फैसिलिटी 100 फीसदी रिन्यूएबल एनर्जी पर आधारित है. कंपनी ने पहले ऐलान किया था कि इस फैसिलिटी के लिए 4500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. इस फैसिलिटी में 1000 रोबोट्स और मल्टीपल ऑटोमेटेड ट्रांसफर सिस्टम से लैस है.
कटिंग एज बैटरी असेंबली की शुरुआत
ईवी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के अलावा यहां बैटरी असेंबली की भी शुरुआत की गई है. यहां कॉम्पैक्ट बैटरी मैन्युफैक्चरिंग लाइन्स का संचालन होगा. इसके अलावा मल्टी लेयर्ड एंड ऑफ लाइन टेस्टिंग भी करने की सुविधा है. नो-फॉल्ट फॉरवर्ड स्ट्रैटेजी को लागू किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने हर ईवी बायर्स के लिए एक खास ऐलान किया है.
कार खरीदार को मिलेगा रिलेशनशिप मैनेजर
महिंद्रा एंड महिंद्रा देश की पहली ऐसी कंपनी है, जिसने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऐलान किया है. कंपनी ने अपने हर ईवी बायर यानी कि जो कंपनी की इलेक्ट्रिक कार खरीद रहा है, उसके लिए एक डेडिकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर को देने का ऐलान किया है. अब हर ईवी ओनर के पास डेडिकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर होंगे, जो ग्राहकों की चार्जिंग से संबंधित सभी समस्याओं को समाधान देंगे.
XEV 9e और BE6 का टॉप वेरिएंट लॉन्च
XEV 9e पैक थ्री की कीमत 30.50 लाख रुपये (ex-showroom) है. वहीं BE 6 पैक थ्री की कीमत 20.90 लाख रुपये (ex-showroom) है. 14 जनवरी से देश के तमाम शहरों में इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू हो जाएगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से कुछ समय पहले ही 2 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की गई थीं. ये कारें XEV9e और BE6 थीं. यह कारें INGLO platform पर बेस्ड हैं, जिसके चलते ये इंडस्ट्री के सबसे हल्के फ्लैट फ्लोर स्केटबोर्ड स्ट्रक्चर को फीचर करती हैं. इनमें 20 इंच के एलॉय व्हील हैं.