दिवाली से पहले गाड़ियों की जबरदस्त रही मांग! Mahindra, MG Motor और Toyota ने पेश किए बेहतरीन आंकड़ें
M&M, MG Motors, Toyota October Auto Sales: फेस्टिव सीजन में ऑटो प्रोडक्ट्स की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है और इसी की नतीजा है कि ऑटो कंपनियों ने इस बार जबरदस्त ऑटो बिक्री के आंकड़ें जारी किए हैं.
M&M, MG Motors, Toyota October Auto Sales: ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनियां अक्टूबर में रही ऑटो बिक्री के आंकड़ें जारी कर रही हैं. हाल ही में मारुति, ह्युंदै और टाटा मोटर्स ने अक्टूबर के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़े पेश किए थे. अब ऑटो सेक्टर की दूसरी दमदार कंपनियां Mahindra & Mahindra, MG Motor और Toyota ने अक्टूबर के लिए ऑटो सेक्टर के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. हालांकि फेस्टिव सीजन में ऑटो प्रोडक्ट्स की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है और इसी की नतीजा है कि ऑटो कंपनियों ने इस बार जबरदस्त ऑटो बिक्री के आंकड़ें जारी किए हैं. यहां M&M, MG Motor और Toyota के अक्टूबर बिक्री के आंकड़ों की जानकारी ले सकते हैं.
Mahindra & Mahindra की बिक्री आंकड़ें
अक्टूबर में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जबरदस्त बिक्री के आंकड़ें जारी किए. कंपनी ने अक्टूबर में 80,679 यूनिट्स को बेचा. कंपनी की कुल बिक्री में 32 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. अक्टूबर में कंपनी ने अभी तक सबसे ज्यादा सेल्स दर्ज की है. कंपनी ने बताया कि इस साल अक्टूबर में कंपनी ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल की बिक्री काफी अच्छी रही.
कंपनी ने अक्टूबर में 43,708 SUVs बेची, जो कि पिछले साल 32,226 यूनिट्स थी. हालांकि कंपनी के एक्सपोर्ट्स में 33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा कंपनी ने ट्रैक्टर सेल्स में भी 3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है. कंपनी ने इस साल 51000 से ज्यादा यूनिट्स को बेचा. हालांकि ये थोक बिक्री का आंकड़ा है लेकिन कंपनी ने घरेलू बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.
MG Motor की सेल्स के आंकड़ें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इस साल अक्टूबर में कंपनी ने अपनी सेल्स में 17 फीसदी की तेजी दर्ज की है. कंपनी ने इस साल अक्टूबर में 5108 यूनिट्स को बेचा. इसके अलावा कंपनी की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री का भी 25 फीसदी हिस्सा रहा. कंपनी का कहना है कि इस महीने बिक्री में फेस्टिव सेल का भी बड़ा योगदान रहा.
Toyota के बिक्री आंकड़ें
जापान की ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टोयोटा ने भी अपनी सेल्स में जबरदस्त तेजी दर्ज की है. कंपनी ने इस साल अक्टूबर में 21879 यूनिट्स को बेचा, जो कि पिछले साल की तुलना में 66 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने बीते साल अक्टूबर में 13,143 यूनिट्स को बेचा था. अक्टूबर में कंपनी ने 20,542 यूनिट्स को घरेलू बाजार में बेचा और 1337 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया.
03:34 PM IST