घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल अपना भारत चरण छह अनुकूल वाहन उतारने की तैयारी में है. कंपनी ने कहा है कि वह इसका पेट्रोल संस्करण 2019 में ही उतार देगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा भारत चरण छह मानकों वाला पेट्रोल चालित वाहन चालू साल की दूसरी तिमाही में तैयार हो जाएगा.’’ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोयनका ने कहा, ‘‘हम पेट्रोल संस्करण जल्द से जल्द उतार देंगे क्योंकि इसके लिए तैयारी हो चुकी है और इसके लिए भारत चरण छह ईंधन की जरूरत नहीं होगी. हम डीजल वाहन तभी उतारेंगे जबकि देशभर में इसके अनुकूल ईंधन उपलब्ध होगा. मेरा मानना है कि यह दिसंबर के आखिर में या जनवरी के शुरू में हो सकता है.’’ 

भारत चरण छह मानक देशभर में एक अप्रैल, 2020 से लागू हो जाएंगे. अभी देश में भारत चरण चार उत्सर्जन मानक वाले वाहन बिक रहे हैं. कंपनी ने भारत चरण छह में जाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.