L&T Finance ने एथर एनर्जी के साथ मिलाया हाथ, EVs खरीदना हुआ आसान, 100% तक LTV का मिलेगा फायदा
Auto Loan: L&T Finance 6.99% सालाना की न्यूनतम ब्याज दर पर लोन देगा, ग्राहक बिना किसी इनकम प्रूफ के 100% तक लोन-टू-वैल्यू का लाभ उठा सकते हैं.
(Image- Ather Energy web)
(Image- Ather Energy web)
Auto Loan: लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) में शामिल एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) ने आज एथर एनर्जी (Ather Energy) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है. एथर देश भर के 100 से ज्यादा शहरों में उपस्थिति के साथ भारत का पहला इंटेलीजेन्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) निर्माता है. एलएंडटी फाइनेंस का टू-व्हीलर फाइनेंस बिजनेस बुक साइज जून 2023 को समाप्त तिमाही में 9,190 करोड़ रुपये थी.
EVs पर 100 फीसदी तक फाइनेंस
एलएंडटी फाइनेंस नए टू-व्हीलर सेगमेंट में लीडिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है. L&T Finance इस साझेदारी के तहत एथर एनर्जी (Ather Energy) द्वारा पेश किए गए इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लोन-टु-वैल्यू पर ग्राहकों को 100% तक फाइनेंसिंग प्रदान करेगा. फाइनेंस की गई लोन की राशि ऑन-रोड कीमत के आधार पर होगी, जिसमें एक्स-शोरूम, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) और वाहन पर बीमा शामिल होगा और यह ग्राहक की क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर निर्धारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नीला मशरूम उगाकर कमाएं डबल मुनाफा, बाजार में है बंपर डिमांड
6.99% ब्याज दर पर लोन
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
एथर एनर्जी (Ather Energy) के ग्राहक एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) के अलग अलग उत्पादों जैसे वेरिफाइड इनकम प्रूफ (VIP) लोन, VIP प्रो लोन, सबसे खास लोन (SKL), SKL प्रो, कस्टम लोन और एक्सप्रेस लोन के तहत EV फाइनेंसिंग का लाभ उठा सकते हैं. एक्सप्रेस लोन को छोड़कर इन सभी उत्पादों के लिए ग्राहक 6.99% सालाना की वार्षिक ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.
एक्सप्रेस लोन के मामले में, जो सभी के लिए एक उत्पाद है, ग्राहकों को कोई क्रेडिट प्रोफाइल या इनकम प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस पर ब्याज की सालाना दर 7.99 फीसदी सालाना से थोड़ी अधिक है.
लोन टेन्योर
एलएंडटी फाइनेंस की इन सभी पेशकशों का टर्न-अराउंड-टाइम (TAT) 5 मिनट से कम है और लोन अवधि 3 महीने से 48 महीने तक की हैं. ये ब्याज दर विशेष रूप से एथर एनर्जी (Ather Energy) के ग्राहकों को दी जाती है.
ये भी पढ़ें- आपके पास Ashok Leyland का शेयर, कंपनी को मिला 1282 बसों का सरकारी ठेका, 6 महीने में दिया 30% तक रिटर्न
इस साझेदारी पर एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) के चीफ एक्जीक्यूटिव - अर्बन फाइनेंस, संजय गरयाली ने कहा, हम एथर एनर्जी (Ather Energy) के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं और यह साझेदारी हमारी कंपनी की गतिशीलता प्रदान करने की प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है, जो कार्बन फुटप्रिंट में कमी और भारत को एक स्वच्छ और हरा-भरा देश बनाने में अपना योगदान देकर मदद करती है.
एथर एनर्जी (Ather Energy) के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने कहा, एथर ने शुरुआत से ही अपने यूजर्स के लिए आकर्षक EVs फाइनेंसिंग शुरू करने के लिए बैंकों, एनबीएफसी आदि के साथ मजबूत साझेदारी बनाने पर फोकस किया है. आज, एथर के 50 फीसदी से अधिक ग्राहक हमारे स्कूटर खरीदने के लिए वाहन फाइनेंस को अपने पसंदीदा तरीके के रूप में चुनते हैं. हमें खुशी है कि एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) के साथ यह सहयोग हमें यूजर्स को व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के आधार पर चुनने के लिए कई फाइनेंस प्रोडक्ट की पेशकश करके ईवी अपनाने में और तेजी लाने की अनुमति दे.
06:26 PM IST