मार्केट में आने वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 360 डिग्री कैमरा और बहुत कुछ, जानिए डीटेल्स
कंपनी ने अपने अपेक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन के लिए भारत सरकार के पास आवेदन दिया था, जिसे सरकार की ओर से स्वीकृति मिल गई है. ये LML Star का डिजाइन है, जो बहुत जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा.
जानी-मानी ग्लोबल इंडियन ऑटो ब्रांड LML, बहुत जल्द भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आएगी. कंपनी को भारत सरकार से पेटेंट मिल गया है, जिसके बाद अब कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आने वाली है. कंपनी ने अपने अपेक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन के लिए भारत सरकार के पास आवेदन दिया था, जिसे सरकार की ओर से स्वीकृति मिल गई है. ये LML Star का डिजाइन है, जो बहुत जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा. अपने विश्वसनीय, कुशल और स्टाइलिश स्कूटर और मोटरसाइकिल देने की विरासत के साथ, एलएमएल अब अपने नए स्कूटर के लॉन्च के साथ इतिहास फिर से बनाने के लिए तैयार है.
LML Star बहुत जल्द होगा लॉन्च
यह पेटेंट प्राप्त करना इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में नवाचार और प्रगति के प्रति एलएमएल की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है. आगामी उत्पाद का डिज़ाइन उत्कृष्टता में ब्रांड के महत्वपूर्ण निवेश को दर्शाता है, जो प्रसिद्ध इतालवी डिजाइनरों के साथ इसके सहयोग पर प्रकाश डालता है, जिन्होंने पहले डुकाटी, फरारी, यामाहा और कावासाकी जैसे वैश्विक ऑटोमोटिव दिग्गजों के साथ काम किया है. इस स्कूटर में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा.
अलग होगा नए स्कूटर का डिजाइन
कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस नए स्कूटर का डिजाइन काफी यूनीक होने वाला है. ये कंपनी की विचारधारा यानी बोल्ड, फ्यूरिस्टिक को दर्शाता है. इसका अभिनव आकार और विन्यास इसे न केवल एक आधुनिक, कुशल इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है, बल्कि पर्यावरण-अनुकूल परिवहन समाधान प्रदान करने के एलएमएल के मिशन का प्रतीक भी है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस स्कूटर में दमदार मोटर और बैटरी का सपोर्ट मिलेगा. इस स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी दी जाएगी, जो फुटबोर्ड के नीचे मिलेगी. इसके अलावा सीट के नीचे ग्राहकों को पर्याप्त स्पेस मिलने वाला है. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर के अंडरसीट स्टोरेज स्पेस में दो फुल फेस हेलमेट रखे जा सकते हैं.
क्या बोले कंपनी के सीईओ?
कंपनी के सीईओ डॉ योगेश भाटिया ने इस मौके पर कहा कि अपने अपकमिंग ईवी स्कूटर LML Star के डिजाइन को लेकर मिले पेटेंट से हम काफी खुश हैं. हम अपने दर्शकों के साथ जुड़ने और यह दिखाने के लिए उत्सुक हैं कि कैसे हमारा अभिनव दृष्टिकोण इलेक्ट्रिक गतिशीलता परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार है.
04:16 PM IST