Lectrix ने इस लास्ट माइल डिलिवरी प्लेटफॉर्म के साथ किया करार; सप्लाई करेगी 500 EVs
Lectrix Delivers 500 EV To Jummpers: लैक्ट्रिक्स ने FYC TECH PVT LTD, जिसे Jummpers के नाम से भी जाना जाता है, के साथ करार किया है. इस साझेदारी के तहत ईवी कंपनी लैक्ट्रिक्स 500 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को डिलिवर करेगी.
Lectrix Delivers 500 EV To Jummpers: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्वदेशी कंपनी लैक्ट्रिक्स (Lectrix) लास्ट माइल डिलिवरी प्लेटफॉर्म के साथ करार किया है. लैक्ट्रिक्स ने FYC TECH PVT LTD, जिसे Jummpers के नाम से भी जाना जाता है, के साथ करार किया है. इस साझेदारी के तहत ईवी कंपनी लैक्ट्रिक्स 500 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को डिलिवर करेगी. 500 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल से जम्पर्स के इलेक्ट्रिक फ्लीट में बढ़ोतरी होगी और इससे ईको-फ्रेंडली डिलिवरी सर्विस की मांग में भी तेजी देखने को मिलेगी.
बैटरी स्वैपिंग का मिलेगा फायदा
ये साझेदारी केवल वाहन प्रावधान से आगे तक फैली हुई है, क्योंकि लेक्ट्रिक्स ईवी में जम्पर्स के लॉजिस्टिक्स के पास संचालन को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक स्वैपिंग बुनियादी ढांचा भी है. इस नेटवर्क के जरिए जम्पर्स को ईवी संचालन में दिक्कत नहीं होगी और इससे कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा.
यह स्वैप नेटवर्क जम्पर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निर्बाध बैटरी स्वैप सुनिश्चित करके उनकी दक्षता और स्थिरता में क्रांतिकारी बदलाव लाने का वादा करता है, जिससे सवारों के लिए कमाई की संभावना को अधिकतम करते हुए डाउनटाइम और रेंज की चिंता दूर हो जाती है. इस मौके पर कंपनी के ईवी बिजनेस के प्रेसिडेंट परीतेश तलवार ने कहा कि हमारा लक्ष्य देश में ट्रांसपोर्टेशन को इलेक्ट्रिफाई करना है. उन्होंने आगे कहा कि जम्पर्स के साथ हाथ मिलाकर ग्रीन फ्लीट बिजनेस को बढ़ाना है.
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाती है Lectrix
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
लैक्ट्रिक्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओवरऑल सेल्स की बात करें तो ये आंकड़ा 13,571 यूनिट्स है. ये कुल इलेक्ट्रिक स्कूटर 22,21,04,383 की कुल डिस्टेन्स कवर कर चुके हैं. कुल CO2 की बचत 66,63,132 किलोग्राम है, जो प्रति उपयोगकर्ता औसतन 491 किलोग्राम है, जो लेक्ट्रिक्स ईवी के पर्यावरण-अनुकूल लोकाचार को उजागर करता है.
ये कंपनी हैं Jummpers के क्लाइंट्स
लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सर्विस प्रोवाइड करने वाली जम्पर्स की क्लाइंट लिस्ट में Blue-Dart, DHL, DTDC, Flipkart और Smart-R जैसी कंपनियां शामिल हैं.
03:25 PM IST