मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर; कंपनी ने शामिल किए नए फीचर्स, सिंगल चार्ज पर 130 km की रेंज
कंपनी ने LXS 2.0 ईवी की सफलता के बाद अब इंडियन मार्केट में LXS 3.0 को लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को पेश किया है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्वदेशी कंपनी Lectrix ने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. हालांकि कंपनी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से बाजार में मौजूद है और कुछ अपडेटेड फीचर्स के साथ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. कंपनी ने LXS 2.0 ईवी की सफलता के बाद अब इंडियन मार्केट में LXS 3.0 को लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को पेश किया है. कंपनी ने बताया कि लास्ट प्रोडक्ट की बेहतरीन सक्सेस के बाद अब इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट पेश किया गया है. ये स्क्टूर सिंगल चार्ज पर 130 किमी की रेंज देता है.
Lectrix LXS 3.0 में क्या खास
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3KwH की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इस अपडेटेड वेरिएंट में कई सारे फीचर्स को जोड़ा गया है. इसमें 1200 वॉट की मोटर और डिजिजल स्पीडोमीटर भी दी गई है. ये स्कूटर 54 kmph की टॉप स्पीड पकड़ लेता है. स्कूटर में ट्यूबलैस टायर बनाया गया है, जो 10.5 सेकंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है.
1 अगस्त से डिलिवरी शुरू
कंपनी के ईवी बिजनेस के प्रेसिडेंट प्रीतेश तलवार ने कहा कि हमारे प्रोडक्ट लाइन में नया स्कूटर सिग्निफिकेंट एडवांसमेंट के तौर पर आएगा. बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है और 1 अगस्त 2024 से इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. कंपनी ने सभी डीलरशिप से इसकी डिलिवरी को शुरू किया जाएगा.
Flipkart से खरीदने का मौका
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इलेक्ट्रिक स्कूटर 49,999 रुपए की कीमत के साथ फ्लिपकॉर्ट पर उपलब्ध है लेकिन ये स्कूटर बिना बैटरी के ग्राहकों को मिलेगा. लेकिन अगर बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है तो इसकी कीमत 75999 रुपए हो जाएगी. हालांकि लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी बिना बैटरी वाले स्कूटर पर 5000 रुपए की छूट दे रही है, जो कि सिर्फ जुलाई तक ही वैलिड है.
बिना बैटरी के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेंगे तो इसके लिए आपको बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल खरीदना पड़ेगा. इस मॉडल के लिए हर महीने ग्राहकों को 999 रुपए भरने पड़ेंगे. इस सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आपको बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी भी मिल रही है.
02:49 PM IST