स्कूटर लॉन्च के बाद कंपनी ने मैनेजमेंट में किया बदलाव; EV बिजनेस के लिए प्रीतेश तलवार को चुना प्रेसिडेंट
Lectrix EV Latest Update: ये कंपनी SAR ग्रुप की ई-मोबिलिटी डिविज़न है. बता दें कि इस कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मोबिलिटी सेक्टर में इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस करती है.
Lectrix EV Latest Update: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Lectrix EV ने अपने मैनेजमेंट में एक बड़ा अपडेट किया है. कंपनी ने ईवी बिजनेस के लिए प्रेसिडेंट के तौर पर प्रीतेश तलवार को चुना है. बता दें कि ये कंपनी SAR ग्रुप की ई-मोबिलिटी डिविज़न है. बता दें कि इस कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मोबिलिटी सेक्टर में इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस करती है. कंपनी का कहना है कि प्रीतेश तलवार को प्रेसिडेंट के तौर पर चुनना कंपनी के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है.
2 दशक से इस फील्ड में तलवार
प्रीतेश तलवार बीते 2 दशक यानी कि 20 साल का अनुभव रखते हैं और अपने कार्यकाल में स्ट्रॉन्ग स्ट्रैटेजिक ग्रोथ के ट्रैक को दिखाया है. तलवार ने ब्लू-चिप मल्टीनेशनल्स के साथ काम किया है. इससे पहले प्रीतेश तलवार Livpure में चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर का कार्यभार संभालते थे.
इस कार्यभार को संभालते हुए प्रीतेश तलवार ने कहा कि Lectrix EV के साथ जुड़ने पर बेहद खुशी हो रही है. कंपनी की टेलैंड टीम के साथ काम करने में काफी उत्सुक हूं और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर के लिए नए मौके तलाशने पर फोकस रहेगा.
2020 से काम कर रही है Lectrix EV
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली ये कंपनी साल 2020 से काम कर रही है. ये कंपनी SAR ग्रुप का ही हिस्सा है. कंपनी ने 300 करोड़ रुपए का निवेश नए प्रोडक्शन और हर साल 1.5 लाख ईवी को मैन्युफैक्चर करने के लिए किया है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में ये स्कूटर
कंपनी के पोर्टफोलियो में 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं. इसमें LXS G – High Speed, LXS 2.0 – High Speed, LXS – Swap Smart, LXS – High Speed, SX25 – Slow Speed और ECity Zip – Mid Speed शामिल हैं.
02:00 PM IST