Kia Sonet facelift 2023 Unveiled: नए कलेवर में दुनिया के सामने आई सोनेट, 10 ADAS के साथ मिलेंगे 25 सेफ्टी फीचर्स; 20 दिसंबर से बुकिंग शुरू
Kia Sonet facelift 2023 Unveiled Globally: सोनेट का नया वर्जन ग्लोबली अनवील हुआ. ये कार सबसे पहले भारत में सितंबर 2020 में लॉन्च हुई थी. नई सोनेट में कस्टमर्स को एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. सोनेट की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.
Kia Sonet facelift 2023 Unveiled
Kia Sonet facelift 2023 Unveiled
Kia Sonet facelift 2023 Unveiled Globally: दक्षिण कोरियाई कंपनी Kia Motors ने अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV Sonet को नए कलेवर में दुनिया के सामने पेश किया. गुरुवार को सोनेट का नया वर्जन ग्लोबली अनवील हुआ. ये कार सबसे पहले भारत में सितंबर 2020 में लॉन्च हुई थी. नई सोनेट में कस्टमर्स को एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. सोनेट की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.
सोनेट एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है लेकिन फील पूरा प्रीमियम या फुल SUV कार का देती है. आज कंपनी इस कार को आधिकारिक तौर पर अनवील कर रही है. इस कार में काफी कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए जाने वाले हैं. 3 साल के बाद कंपनी फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर Sonet के एक्सटीरियर और इंटीरियर में खासा बदलाव करने जा रही है. किया ने इसे 6 ट्रांसमिशन गीयरबॉक्स के साथ उतारा है.
Kia Sonet Facelift 2023 में होंगे ये बदलाव
कंपनी के मुताबिक, नई Kia Sonet को 6 ट्रांसमिशन गीयरबॉक्स के साथ उतारा है. सोनेट की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने नई किया सोनेट में 25 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. 6 एयरबैग्स और 10 ADAS फीचर शामिल हैं. कंपनी ने नई सोनेट में 10.25 इंच का एलसीडी डिजिटल कलस्टर दिया है. फ्रंट में वेंटिलेटेड शीट होगी. इनबिल्ड एयर प्यूरीफायर है. इसके अलावा 7 स्पीकर Bose सिस्टम होंगे.
इन कार से होगा सीधा मुकाबला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नई Kia Sonet का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon Facelift, Nissan Magnite, Mahindra XUV300 और Hyundai Venue से होगा. हालांकि इसके अलावा कई और कार भी हैं, जिनसे सोनेट फेसलिफ्ट बाजार में भिड़ सकती है.
12:57 PM IST