New Kia Sonet Price: ₹7.99 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई नई सोनेट, चार्ट में देखें 19 वेरिएंट्स के प्राइस
Kia Sonet Facelift Price in India: कंपनी ने नई सॉनेट को देश भर में 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली विशेष प्रारंभिक कीमत पर पेश किया है. दिसंबर 2023 में पेश किए गए, किआ के दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले इनोवेशन के इस फेसलिफ्ट वर्जन में 25 सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं.
Kia Sonet Facelift Price in India: देश की प्रीमियम कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kia Motors ने अपनी लेटेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी कार Kia Sonet की कीमत से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने नई सॉनेट को देश भर में 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली विशेष प्रारंभिक कीमत पर पेश किया है. दिसंबर 2023 में पेश किए गए, किआ के दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले इनोवेशन के इस फेसलिफ्ट वर्जन में 25 सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं. इसमें 10 ADAS फीचर्स शामिल हैं और इसके अलावा 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस कार में 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार सर्विस दी हैं.
19 अलग ट्रिम्स में कंपनी ने की लॉन्च
नई सॉनेट 19 अलग-अलग वेरिएंट में अपनी उपलब्धता के साथ विविध प्रकार के ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है, जिसमें 9.79 लाख रुपये से शुरू होने वाले 5 डीज़ल मैनुअल वेरिएंट भी शामिल है. 10 ऑटोनॉमस फंक्शंस की विशेषता वाला सेगमेंट का बेस्ट एडैस लेवल 1, डीज़ल और पेट्रोल दोनों इंजन्स के लिए टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट में उपलब्ध है. पेट्रोल में जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट की कीमत 14.50 और 14.69 लाख रुपए और डीज़ल की कीमत 15.50 और 15.69 लाख रुपए है.
कैसी है नई Kia Sonet?
नई मस्कुलर और स्पोर्टियर सॉनेट एक अपराइट बॉडी स्टाइल के साथ पेश हुई है. फ्रंट कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट (FCA), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), और लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA) जैसी 10 ऑटोनॉमस सुविधाओं से भरपूर, इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी का ये नया फेसलिफ्ट लोगों को काफी पसंद आने वाला है. सुरक्षा के लिहाज से इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) समेत 15 हाई-सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं.
मिलती हैं 10 बेस्ट इन सेगमेंट सर्विस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, नई सॉनेट में 10 बेस्ट-इन-सेगमेंट सुविधाएं दी गई हैं, जिनमें डुअल स्क्रीन कनेक्टेड पैनल डिज़ाइन, रियर डोर सनशेड कर्टेन और सुरक्षा के साथ ऑल डोर पावर विंडो वन-टच ऑटो अप/डाउन जैसी सुविधाएं शामिल हैं. नई सॉनेट में कम से कम 11 फायदेमंद सुविधाएं हैं. नई सॉनेट में अब एक नई ग्रिल और नए बम्पर डिज़ाइन, क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलैंप के साथ एक उन्नत फ्रंट फेस, आर16 क्रिस्टल कट अलॉय व्हील और स्टार मैप एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप दिए गए हैं.
यहां जानें नई किआ सोनेट के सभी वेरिएंट्स की कीमतें (New Kia Sonet Price)
12:50 PM IST