Kia Seltos Facelift की कीमत से उठेगा पर्दा, बस थोड़ी देर में पता चलेगा किन एडवांस फीचर्स से लैस होगी कार?
Kia Seltos Facelift Unveil Today: 4 जुलाई को Kia Seltos facelift कार के फीचर्स और कीमत से पर्दा उठेगा. आज दोपहर 12 बजे एक लाइव इवेंट के दौरान कंपनी Seltos Facelift वर्जन को अनवील करेगी और इस दौरान इस कार में मिलने वाले फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में खुलासा होगा.
Kia Seltos Facelift Unveil Today: ऑटो सेक्टर के लिए ये हफ्ता काफी दमदार होने वाला है. इस हफ्ते कई बड़े ऑटो सेक्टर कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार (Indian Market) में उतारने वाली हैं. इसी सिलसिले में कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kia Motors अपनी बेस्ट सेलिंग कार (Best Selling Car) Kia Seltos के Facelift वर्जन को लॉन्च करने वाली है. 4 जुलाई को Kia Seltos facelift कार के फीचर्स और कीमत से पर्दा उठेगा. आज दोपहर 12 बजे एक लाइव इवेंट के दौरान कंपनी Seltos Facelift वर्जन को अनवील करेगी और इस दौरान इस कार में मिलने वाले फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में खुलासा होगा. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में ADAS फीचर मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये कार कंपनी की पहली कार होगी, जिसमें ADAS (Advance Driving Assistance System) मिलेगा.
Kia Seltos Facelift का कैसा होगा एक्सटीरियर?
Kia Seltos Facelift के ग्रिल को कंपनी दोबारा डिजाइन कर सकती है. नई कार में Grille पहली कार के मुकाबले थोड़ा बड़ा हो सकता है. वहीं कार में नए हैडलैम्प्स दिए जा सकते हैं. ये LED DRL के साथ आएंगे. बंपर में नए फॉग लैम्प हाउसिंग (Fog Lamp Housing) देखने को मिल सकती है. इसके अलावा ADAS लिखा हो सकता है. Tail Lights में भी बदलाव हो सकता है.
Maruti Invicto में मिलेगा Panoramic Sunroof; कंपनी ने दिखाई एक और झलकइंजन या पावरट्रेन की बात करें तो इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो इंजन मिल सकता है. ये इंजन 160 एचपी की पावर और 253 nM का टॉर्क जनरेट करता है. यही इंजन Kia Carens, Hyundai Alcazar और Venue में मिलता है.