June Auto Sales: मारुति की बिक्री में 2%, Hyundai में 5% और Toyota की बिक्री में 19% का उछाल
जून महीने के लिए ऑटो कंपनियों में बिक्री का आंकड़ा जारी कर दिया है. मारुति की बिक्री में 2 फीसदी, हुंदै की बिक्री में 5 फीसदी और टोयोटा की बिक्री में 19 फीसदी का शानदार उछाल आया है.
जून महीने के लिए ऑटो कंपनियों ने सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं. मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 1.59 लाख यूनिट रही और सालाना आधार पर इसमें 1.9 फीसदी की तेजी रही. डोमेस्टिक सेल्स 6.1 फीसदी उछाल के साथ 1.40 लाख यूनिट रहा, वहीं निर्यात में 17 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह आंकड़ा 19700 यूनिट रहा. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री आठ फीसदी बढ़कर 1,33,027 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,22,685 इकाई थी.
किस सिगमेंट में कितना दिखा ग्रोथ?
ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री पिछले साल जून में 14,442 इकाई से मामूली गिरावट के साथ 14,054 इकाई रह गई. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर वाले कॉम्पेक्ट खंड में बिक्री जून 2022 के 77,746 इकाई से 17 फीसदी गिरावट के साथ 64,471 इकाई रह गई. मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री पिछले साल जून के 1,507 इकाई से बढ़कर 1,744 इकाई हो गई. ब्रेजा, ग्रांट विटारा और अर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री जून, 2022 के 18,860 इकाई से बढ़कर जून, 2023 में 43,404 इकाई हो गई.
Hyundai Motor की बिक्री में 5 फीसदी का उछाल
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor) की कुल थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर पांच फीसदी बढ़कर 65,601 इकाई हो गई है. कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी.कंपनी ने जून, 2022 में 62,351 इकाई खुदरा बिक्री की थी. कंपनी ने कहा, “घरेलू बिक्री मई में सालाना आधार पर दो फीसदी वृद्धि के साथ 50,001 इकाई हुई थी, जो मई, 2022 में 49,001 इकाई थी.” कंपनी ने कहा कि जून में निर्यात 17 फीसदी वृद्धि के साथ 15,600 इकाई रहा, जो पिछले साल मई में 13,350 इकाई था. कंपनी अब स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक्सटर को बाजार में उतारने वाली है.
Toyota की बिक्री में 19 फीसदी का उछाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar) की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 19,608 इकाई हो गई है. कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी. टीकेएल ने जून, 2022 में 16,512 इकाई थोक बिक्री की थी. कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने बयान में कहा, “अर्बन क्रूजर और इनोवा हाईक्रॉस के बाजार में आने के बाद से हमें ग्राहकों से लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.” उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी उत्पाद- कैमरी हाइब्रिड, फॉर्चुनर, लीजेंडर, वेलफायर, ग्लैंजा और हाल ही में पेश हाईलक्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
MG Motor की बिक्री में 14 फीसदी का उछाल
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की खुदरा बिक्री जून में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 5,125 इकाई हो गई है. कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी. एमजी मोटर इंडिया ने जून, 2022 में 4,504 इकाई खुदरा बिक्री की थी. कंपनी ने कहा, “बिपरजॉय चक्रवात के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई, लेकिन अब मानसून के बाद ग्राहक मांग बढ़नी चाहिए क्योंकि देश में एक साथ कई त्यौहार आने वाले हैं.” कंपनी ने कहा कि साल 2023 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में उसकी बिक्री 40 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ 14,682 इकाई रही थी, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 10,519 इकाई रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:27 PM IST