इन शहरों में मेगा सर्विस कैंप लगाने जा रही है Jawa Yezdi, इन ग्राहकों को मुफ्त में मिलेंगी कई सुविधाएं
Jawa Yezdi Motorcycles Mega Service Camp: कंपनी जयपुर और लखनऊ में मेगा सर्विस कैंप (Mega Service Camp) लगाने जा रही है. ये मेगा सर्विस कैंप 3 दिनों के लिए होगा. इस दौरान जिन लोगों के पास Jawa Yezdi की बाइक होगी, उन्हें इस मेगा सर्विस कैंप का फायदा मिलेगा.
Jawa Yezdi Motorcycles Mega Service Camp: अगर आपके पास Jawa Yezdi की बाइक है तो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बड़ी मुहिम लेकर आ रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि राजस्थान के जयपुर और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मेगा सर्विस कैंप लगाने जा रही है. कंपनी ने बताया कि पिछली बार कंपनी ने केरल में मेगा सर्विस कैंप चलाया था, जिसका रिस्पॉन्स काफी अच्छा मिला था. इस रिस्पॉन्स के बाद अब कंपनी जयपुर और लखनऊ में मेगा सर्विस कैंप (Mega Service Camp) लगाने जा रही है. ये मेगा सर्विस कैंप 3 दिनों के लिए होगा. इस दौरान जिन लोगों के पास Jawa Yezdi की बाइक होगी, उन्हें इस मेगा सर्विस कैंप का फायदा मिलेगा.
जयपुर और लखनऊ में कब लगेगा कैंप
कंपनी ने बताया कि जयपुर में 23-25 फरवरी के बीच मेगा सर्विस कैंप लगेगा और इसके बाद लखनऊ में 29 फरवरी से 3 मार्च तक मेगा सर्विस कैंप का आयोजन होगा. कंपनी ने बताया कि जिन लोगों ने साल 2019 और 2020 में Jawa Yezdi की बाइक खरीदी है, सिर्फ उन लोगों को ही इस कैंप की सर्विस का फायदा मिलेगा.
अगले कुछ महीने में दूसरे शहरों में लगेगा कैंप
इससे पहले कंपनी ने कोचिन और कैलीकट में मेगा सर्विस कैंप की शुरुआत की थी और इस दौरान कंपनी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस दौरान कैंप में 850 से ज्यादा बाइक को सर्विस दी गई थी. कंपनी का कहना है कि आने वाले महीने में कंपनी अलग-अलग शहरों में कई कैंप्स की शुरुआत करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने इस मौके पर कहा कि मेगा सर्विस कैंप की पहुंच को बड़ा करने में खुशी हो रही है. केरल में मिले रिस्पॉन्स ने हमें जयपुर और लखनऊ में मेगा सर्विस कैंप लगाने की प्रेरणा मिली.
ग्राहकों को मिलेंगी कई तरह की सर्विस
सर्विस कैंप के तहत जिन लोगों ने 2019-2020 Jawa की मोटरसाइकिल खरीदी हैं, उन्हें एक कॉम्प्रेहेंसिव व्हीकल हेल्थ चेकअप और सेलेक्ट पार्ट्स का फ्री रिप्लेसमेंट मिलेगा. इसके अलावा इस कैंप में लीडिंग OEMs जैसे Motul, Amaron और Ceat Tyres शामिल होंगे.
इसके अलावा लोगों को कॉम्प्लिमेंट्री एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी, जो बाइक की हेल्थ मूल्यांकन पर निर्भर करेगा. इसके अलावा जो लोग अपनी बाइक में कुछ अपग्रेड कराना चाहते हैं तो उनके लिए अलग से डिजाइन जोन तैयार किया गया है.
01:34 PM IST