एक बार चार्ज करने पर चलेगा 180 km, मार्केट में आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत ₹1 लाख से भी कम
फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. खास बात ये है कि ये स्कूटर पहले से ही कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल है लेकिन अब कंपनी ने इसका नया वेरिएंट पेश किया है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्वदेशी कंपनी iVoomi ने इंडियन मार्केट में एक और ईवी स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iVoomi S1 lite को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. खास बात ये है कि ये स्कूटर पहले से ही कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल है लेकिन अब कंपनी ने इसका नया वेरिएंट पेश किया है. इस वेरिएंट में ग्राहकों को पहले से मुकाबले ज्यादा रेंज मिलेगी. नए वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है.
iVoomi S1 lite की कीमत
कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 84999 रुपए है. कंपनी का दावा है कि इसमे इंडस्ट्री फर्स्ट इनोवेशन किए गए हैं. सिटी में चलाने के लिए अगर बेहतरीन स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो ये बढ़िया ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि ये सिंगल चार्ज पर 180 किमी की रेंज देने का दावा करता है.
कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान में कंपनी के कई डीलर्स हैं, जहां से इसकी बुकिंग करा सकते हैं. अब इस स्कूटर के खास फीचर्स जान लेते हैं.
iVoomi S1 lite के फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ERW 1 ग्रेड चेसी पर तैयार किया गया है, ताकि स्टेबिलिटी अच्छी रहे. साथ में 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है, ताकि खराब रास्तों पर अच्छे से गाड़ी चल सके. स्कूटर में 18 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. स्कूटर में 12 और 10 इंच के व्हील्स का ऑप्शन मिलता है.
इसके अलावा 5V, 1A का यूएसबी पोर्ट मिलता है और LED डिस्प्ले स्पीडोमीटर दिया गया है. इस स्कूटर में जो बैटरी दी गई है, वो IP67 से लैस है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 53kmph है, जो शहर में राइड करने के लिए बेहतरीन है.
₹5000 की एक्स्ट्रा एक्सेसरीज
कंपनी ने बताया कि जिन लोगों को टेक्नोलॉजी से ज्यादा प्यार है, वो 5000 रुपए की अतिरिक्त कीमत के साथ स्मार्ट फीचर के साथ स्कूटर को अपग्रेड करा सकते हैं. इसमें आपको डिस्टेन्स टू एम्प्टी इंडिकेशन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और कॉल और एसएमएस अलर्ट्स मिलते हैं.
03:33 PM IST