भारत के इस राज्य में शुरू हुआ इंडिया रेसिंग फेस्टिव 2024, JK Tyre और रेसिंग प्रमोशन्स के साझेदारी में हुए बड़े स्टंट्स
India Racing Festival 2024: हैदराबाद स्थित अखिलेश रेड्डी के नेतृत्व में रेसिंग प्रमोशन्स प्राइवेट लिमिटेड (RPPL) का आयोजन हुआ. बता दें कि जेके टायर भारत में विविध मोटरस्पोर्ट उप-संस्कृतियों को पेश करने में अग्रणी हैं.
India Racing Festival 2024: रेसिंग प्रमोशन्स प्राइवेट लिमिटेड (RPPL) ने टायर बनाने वाली कंपनी JK Tyre के साथ मिलकर इंडियन रेसिंग फेस्टिवल की शुरुआत की. हैदराबाद स्थित अखिलेश रेड्डी के नेतृत्व में रेसिंग प्रमोशन्स प्राइवेट लिमिटेड (RPPL) का आयोजन हुआ. बता दें कि जेके टायर भारत में विविध मोटरस्पोर्ट उप-संस्कृतियों को पेश करने में अग्रणी हैं. भारतीय मोटर रेसिंग हिस्ट्री में ये लैंडमार्क मुमेंट हैं. भारतीय मोटरस्पोर्ट के दो सबसे बड़े दिग्गज इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक साथ आए हैं.
इस साल के अंत में होगा शुरू
इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2024 में इंडियन रेसिंग लीग (आईआरएल), एफआईए समर्थित इंडियन F4 चैंपियनशिप और जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप (जेकेएनआरसी) शामिल है और ये आयोजन इस साल के अंत में शुरू होने वाला है. यह सीज़न प्रत्येक वर्ग के लिए पाँच राउंड तक चलेगा, जिसमें पूरे सीज़न में दस से अधिक दौड़ें शामिल होंगी.
फेस्टिवल की हो गई शुरुआत
मोटरस्पोर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाजार-टू-मार्केट दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में, प्रमोटरों की देश भर में रोमांचक रोड शो आयोजित करने की योजना है. इस सीजन की शुरुआत काफी स्टाइल के साथ हुई है. सीज़न की शानदार शुरुआत करते हुए इस गतिशील प्रमोशनल शो ने जम्मू और कश्मीर पर्यटन के सहयोग से सुरम्य डल झील के सामने श्रीनगर में अपना पहला पड़ाव बनाया.
Wolf GB08 की रेसिंग कार से हुई शुरुआत
इस फेस्टिवल को शुरू करने से पहले Wolf GB08 रेसिंग कार का शोकेस हुआ और फॉर्मूला 4 कार को भी चलाया गया. F4 कार को युवा मोटरस्पोर्ट आइकन सोहिल शाह, जो IRL 2023 के विजेताओं में से एक रहे हैं, ने चलाया. इसके अलावा Formula 4 वाइस चैंपियन रिशॉन राजीव और Formula 4 इंडिया ड्राइवर श्रेया लोहिया ने इसकी शुरुआत की.
इस मौके पर अखिलेश रेड्डी ने अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि भारत में मोटरस्पोर्ट में असाधारण इवेंट रहा है. मेरा मानना है कि यह प्रदर्शनी जम्मू-कश्मीर के युवाओं को मोटरस्पोर्ट देखने और उसके बारे में सीखने में अपना समय लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी और उन्हें उद्योग में भविष्य की आशा भी देगी. इसके अलावा जेके टायर के हेड मोटरस्पोर्ट संजय शर्मा ने कहा कि ये साझेदारी भारतीय मोटरस्पोर्ट को एक उज्ज्वल नए युग में प्रवेश करा रहा है.
फेस्टिवल में दिखीं कई झलकियां
इस फेस्टिवल के आयोजन में चंडीगढ़ से भारत के ड्रिफ्टिंग चैंपियन सनम सेखों और प्रतीक दलाल द्वारा मनमोहक ड्रिफ्ट शो शामिल थे, जिन्होंने अपनी लेक्सस और बीएमडब्ल्यू कार में कुशल युद्धाभ्यास का प्रदर्शन किया. हालांकि शोस्टॉपर निस्संदेह दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई के 10-वर्षीय कार्टिंग प्रतिभाएं थीं, जिन्होंने 120 किमी/घंटा की तेज़ गति से सीमाओं को पार किया.