Hyundai Car Price Hike: कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपनी कुछ शानदार कार के दाम बढ़ा दिए हैं. इसमें Hyundai Venue, Hyundai Verna और Hyudnai Tuscon जैसे मॉडल शामिल हैं. बता दें कि इन मॉडल को कंपनी ने बीते 1 साल के अंदर लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इन सभी मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन मॉडल्स पर कंपनी ने 48000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है. न्यू जनरेशन Hyundai Verna कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च की थी लेकिन Hyundai Venue और Hyundai Tuscon को साल 2022 में लॉन्च किया था. 

Hyundai Venue की कीमत बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये कंपनी एक सब कॉम्पैक्ट SUV है. कंपनी ने पिछले साल जून महीने में इस कार को लॉन्च किया था. तब इस कार की शुरुआती कीमत 7.53 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) थी. इस एसयूवी के एंट्री लेवल वेरिएंट में 5000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. अब इस कार की कीमत 7.77 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) हो गई है. इस कार में 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. 

Hyundai Verna की नई कीमत

ये कंपनी की सेडान कार है. कंपनी ने इस कार को इस साल मार्च में 10.89 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. कंपनी ने इस कार की कीमत में हल्की बढ़ोतरी की है. अब इस कार की शुरुआती कीमत 10.96 लाख रुपए हो गई है. हालांकि ये कीमत सिर्फ EX मॉडल पर ही लागू होती है. बाकी वेरिएंट की कीमतों को नहीं बढ़ाया गया है. 

Hyundai Tuscon की भी बढ़ी कीमत

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस एसयूवी की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में करीब 48000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत में 47900 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल अगस्त में इस कार को 27.69 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें