Hyundai की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में अब मिलेगी इलेक्ट्रिक सनरूफ; कीमत - ₹10 लाख से भी कम
Venue के एक वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ को शामिल कर दिया है. VENUE S(O) + वेरिएंट में कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है. यहां जानिए कि इस कार की कीमत कितनी है?
Hyundai Motor ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है और अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue के एक वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ को शामिल कर दिया है. VENUE S(O) + वेरिएंट में कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है, इससे पहले इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ नहीं दी जाती थी. अब अगर कस्टमर वेन्यू का VENUE S(O) + वेरिएंट खरीदेंगे तो उन्हें इलेक्ट्रिक सनरूफ का भी फीचर मिलेगा. सबसे खास बात ये है कि इस कार की कीमत 10 लाख रुपए से भी कम है, यानी कि किसी कस्टमर को 10 लाख से कम कीमत में इलेक्ट्रिक सनरूफ का भी मजा मिलेगा.
Hyundai VENUE S(O) + की कीमत
कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस कार की कीमत 9.90 लाख रुपए है, ये एक्स-शोरूम कीमत है और इसी कीमत में कस्टमर को इलेक्ट्रिक सनरूफ का मजा मिलेगा. बता दें कि कार में 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.
Hyundai VENUE S(O) + के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो कार के नए वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ तो अब मिलती ही है. साथ में LED DRL, LED प्रोजेक्टर हैडलैम्प, 8 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट डिस्प्ले, जिसमें एंड्रॉयज और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट है और डिजिटल कलस्टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
कितनी सेफ है Hyundai VENUE S(O) +
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इस वेरिएंट में कंपनी ने कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम हाइलाइन, ऑटोमैटिक हेडलैम्पस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल, रियर कैमरा और दूसरे कई सारे फीचर्स भी दिए हैं.
10:54 AM IST