SUV सेगमेंट में डिमांड से Hyundai के उम्मीदें मजबूत, कुल बिक्री में इस साल 60 फीसदी योगदान देंगी ये गाड़ियां
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की कुल बिक्री में इस साल स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUV) की हिस्सेदारी बढ़कर 60 फीसदी से अधिक रहने की उम्मीद है. HMIL की कुल बिक्री अक्टूबर, 2023 में 68,728 इकाई रही है. एक साल पहले इसी महीने में यह 58,006 इकाई थी. इस तरह अक्टूबर में कंपनी की बिक्री 18.48 फीसदी बढ़ी है.
COO तरुण गर्ग ने कहा कि क्रेटा और हाल में पेश एक्सटर (Exter) जैसे मॉडलों को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
COO तरुण गर्ग ने कहा कि क्रेटा और हाल में पेश एक्सटर (Exter) जैसे मॉडलों को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की कुल बिक्री में इस साल स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUV) की हिस्सेदारी बढ़कर 60 फीसदी से अधिक रहने की उम्मीद है. कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) तरुण गर्ग ने कहा कि क्रेटा और हाल में पेश एक्सटर (Exter) जैसे मॉडलों को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे हम यह लक्ष्य हासिल करने की ओर हैं.
एक्सपोर्ट की गति को लेकर आश्वस्त
पिछले तीन महीनों में तेजी आने के साथ कंपनी वैश्विक भू-राजनीतिक चिंताओं के बावजूद अपने एक्सपोर्ट की गति बनाए रखने को लेकर आश्वस्त है. गर्ग ने पीटीआई-भाषा से कहा, कि इस साल के अंत तक हमारी कुल बिक्री में SUV का हिस्सा 60 फीसदी से अधिक हो जाएगा. हमने साल के शुरू में यह बात कही थी ..अब हम लगभग वहां पहुंच रहे हैं.
SUV का अधिक योगदान
उनसे कंपनी की कुल बिक्री में SUV के योगदान के बारे में पूछा गया था. उन्होंने आगे कहा, कि हमारे लिए अच्छी बात यह है कि SUV का योगदान अक्टूबर में 63 फीसदी हो गया है और इस साल अबतक यह 59 फीसदी हो गया है. जबकि उद्योग के लिए यह 48 फीसदी है. इससे हमें वास्तव में मदद मिली है. इस तरह जनवरी से अक्टूबर तक हमारा प्रदर्शन उद्योग से अच्छा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले एक महीने में 18.48 फीसदी बिक्री में बढ़ोतरी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की कुल बिक्री अक्टूबर, 2023 में 68,728 इकाई रही है. एक साल पहले इसी महीने में यह 58,006 इकाई थी. इस तरह अक्टूबर में कंपनी की बिक्री 18.48 फीसदी बढ़ी है. इस साल जनवरी-अक्टूबर की अवधि में कंपनी कुल बिक्री 6,43,535 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 5,78,956 इकाई के आंकड़े से 11.15 फीसदी अधिक है. घरेलू बाजार में इस अवधि में कंपनी की बिक्री 5,09,910 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 4,65,678 इकाई से 9.49 फीसदी अधिक है.
Hyundai Exter
भारतीय बाजार में हुंडई ने 6 लाख रुपये में Exter माइक्रो एसयूवी को लॉन्च किया है. ये कार कुल 7 वेरिएंट्स में आती है. इस कार क्रेज इतना की लोगों को बुकिंग के बाद इसके लिए 32 सप्ताह का इंतजार करना होगा. इसमें 1.2 लीटर का दमदार इंजन है जो 81 एचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:44 PM IST