Hyundai i20 Launched Today: मारुति बलिनो और टाटा की अल्ट्राज़ को कड़ी टक्कर देने के लिए जापान की कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने भी एक नई कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर कार i20 को नए कलेवर के साथ लॉन्च कर दिया है. 8 सितंबर को Hyundai i20 लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए तय की है, जो मारुति बलिनों की शुरुआती कीमत के आसपास ही है. हालांकि ये एक्स-शोरूम कीमत है. कंपनी ने इस कार में कॉस्मैटिक बदलाव के अलावा ज्यादा खास बदलाव नहीं किए हैं. लेकिन कंपनी ने इस कार में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को भी जोड़ा गया है. हालांकि कंपनी ने इस कार के टर्बो इंजन को डिस्कंटिन्यू कर दिया है. अब इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस खबर में कार की लॉन्चिंग से जुड़े और जानकारी लेते हैं. 

Hyundai i20 में मिलेगा ये इंजन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कार में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 83 पीएस की मैक्सिमम पावर और 114.7 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि कंपनी ने कार में मिलने वाले टर्बो इंजन को डिस्कंटिन्यू कर दिया है. अब इस कार में सिर्फ आपको पेट्रोल इंजन ही मिलेगा. कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. 

Hyundai i20 में सेफ्टी फीचर्स

कंपनी ने इस कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग्स दिए हैं. इसके अलावा कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) मिलता है. इसके अलावा कार में हिल स्टार्ट असिस्ट्स, ISOFIX, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Hyundai i20 का नया एक्सटीरियर

कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में हल्का सा बदलाव किया है. कंपनी ने नई ह्यूंदई आई20 में बंपर को और भी ज्यादा शार्प स्टाइल दिया है. इसके अलावा कार में नई LED DRL लाइट्स दी गई हैं. इसके अलावा कार में 16 इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. 

Hyundai i20 का इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो इस कार में कंपनी ने डुअल टोन i20 ब्रांडिंग के साथ लैदरेट्स सीट्स दी हैं. इसके अलावा ग्लबबॉक्स कूलिंग का फीचर भी दिया है. इसके अलावा ऑटोमैटिक टेम्पेरेचर कंट्रोल और टाइप सी चार्जर दिया गया है. कार में D-Cut स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें