Hyundai Exter का सामने आया फर्स्ट लुक, एंट्री लेवल SUV सेगमेंट में मचा सकती है धमाल, देखें तस्वीर
Hyundai Exter Coming Soon in India: कंपनी पहले ही इस एंट्री लेवल SUV के नाम को जारी कर चुकी है और आज यानी कि 25 अप्रैल को कंपनी ने इसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.
Hyundai Exter का पहला लुक जारी
Hyundai Exter का पहला लुक जारी
Hyundai Exter Coming Soon in India: देश की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ह्यूंदई ने अपनी आने वाली एंट्री लेवल SUV EXTER के पहले लुक को जारी कर दिया है. कंपनी पहले ही इस एंट्री लेवल SUV के नाम को जारी कर चुकी है और आज यानी कि 25 अप्रैल को कंपनी ने इसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने 14 अप्रैल को एक बयान जारी कर बताया था कि बहुत जल्द एक और नई एंट्री लेवल एसयूवी (Entry Level SUV) आने वाली है. कंपनी ने इस SUV के नाम से पर्दा उठाया था. कंपनी ने सोशल मीडिया पर भी इस अपनी दमदार SUV को लेकर टीजर भी जारी किया था.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस फर्स्ट लुक की जानकारी दी. कंपनी ने पोस्ट किया कि Hyundai Exter. First Look. Get Ready. Coming Soon. बता दें कि कंपनी की एंट्री लेवल SUV बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है.
Hyundai EXTER.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) April 25, 2023
First look.
Get ready.
Coming soon.
Think outside. Think EXTER.
To know more, click here: https://t.co/JgP6L0MUai#Hyundai #HyundaiIndia #HyundaiEXTER #Thinkoutside #ComingSoon #ILoveHyundai pic.twitter.com/ZlbTIMowia
कंपनी ने जारी की तस्वीर
कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी और अपनी अपकमिंग एंट्री लेवल SUV की तस्वीर भी जारी की. तस्वीर की बात करें तो ये EXTER ब्लैक और ग्रीन कलर में दिखाई दे रही है. फ्रंट फेसिया पर पैरामैट्रिक पैटर्न्स के साथ, रूफ टेल और H-Shaped LED DRLs दिखाई दे रहा है. कार में स्क्वैयर शेप्ड हैडलैम्प्स भी दिया गया है.
इस साल जून के बाद हो सकती है लॉन्च
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि कंपनी इस बात की जानकारी पहले ही दे चुकी है कि इस साल में जून के बाद इस नई एसयूवी को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने आगे बताया कि ये नया मॉडल कंपनी की मौजूदा SUVs की लाइन-अप में शामिल होगी. इसमें Venue, Venue N Line, Creta, Alcazar, Kona Electric, Tucson और IONIQ 5 शामिल है.
ये भी पढ़ें: Mahindra का नया दांव! Bolero Maxx Pik-Up का सिटी और एचडी वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
इस मॉडल के फीचर की बात करें तो ये SUV, AURA और Grand i10 Nios के प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी. इस मॉडल में 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 83PS का मैक्सिमम पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि 2023 में ये कंपनी इस मॉडल का CNG ऑप्शन भी ऑफर कर सकती है.
Hyundai Exter की संभावित कीमत
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस मॉडल की कीमत को 6 लाख और 10 लाख रुपए के बीच रख सकती है. क्योंकि ये एक एंट्री लेवल SUV है, इसलिए इसका मुकाबला Tata Punch से किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:28 PM IST