Hyundai Exter: कार बाजार में एसयूवी गाड़ियों की बड़ी धमाचौकड़ी है. ज्यादातर कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी अपने एसयूवी पोर्टफोलियो (SUV Portfolio) को मजबूत करने के लिए नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं. हाल ही में मारुति ने Jimny को लॉन्च किया. इसके अलावा Honda ने Elevate को भी ग्लोबली पेश कर दिया है. इसी सिलसिले में Hyundai भी एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है. Hyundai अगले महीने यानी जुलाई में Hyundai Exter को लॉन्च करने वाली है. लेकिन लॉन्च करने से पहले कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने Hyundai Exter के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को चुना है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी. 

Hardik Pandya को बनाया Exter का ब्रांड एंबेसडर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hyundai ने अपनी माइक्रो एसयूवी Exter के लिए हार्दिक पांड्या को ब्रांड एंबेसडर चुना है. हार्दिक पांड्या एक यूथ क्रिकेट आइकन है. ये कार 10 जुलाई को लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने पहले से ही इस कार के लिए बुकिंग को खोल दिया है. बता दें कि Hyundai Exter को 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. 

Hero की इस सुपरहिट बाइक का एडवांस वर्जन लॉन्च, फीचर्स के फैन हुए खरीदार; कीमत ₹1 लाख से भी कम

हार्दिक पांड्या के चुनाव पर कंपनी के COO तरुण गर्ग ने कहा कि Hyundai Exter की सिम्बोलिक इमेज को देखते हुए हमें हार्दिक पांड्या के अलावा किसी और का नाम नहीं सूझा. क्रिकेट स्पोर्ट्स के इतिहास में हार्दिक पांड्या ने काफी नाम कमाया है. 

Hyundai Exter में इलेक्ट्रिक सनरूफ और डैशकैम भी

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. पोस्ट में बताया है कि Hyundai Exter में 2 दमदार फीचर्स और मिलने वाले हैं. एक तो इसमें छोटे साइज की इलेक्ट्रिक सनरूफ दी जाएगी, जो कि वॉयस कमांड पर चलेगी. इसके अलावा Hyundai Exter में डुअल कैमरा डैशकैम भी दिया जा रहा है, जो सेल्फी लेने में काम आएगा. 

ये भी पढ़ें: ब्लैक कलर की कार बढ़ा सकती है मेन्टेनेंस का खर्च, बुकिंग से पहले जान लें ये 3 अहम बातें

ये डैशकैम फ्रंट और रियर दोनों के लिए काम करेगा. डैशकैम में 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है और स्मार्टफोन बेस्ड कनेक्टिविटी के साथ काम करेगा. डैशकैम में मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने एंट्री लेवल SUV सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ को पेश किया है. डैशकैम के जरिए आप फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से फोटो खींच सकते हैं. 

Hyundai Exter में मिलेंगे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

कंपनी ने 16 मई इस कार में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी दी. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि इस कार में 6 एयरबैग्स (6 Airbags) मिलेंगे और 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये भारत की पहली सब 4-मीटर SUV है, जिसमें 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे. कंपनी ने ड्राइवर, पैसेंजर, कर्टन और साइड्स के लिए एयरबैग्स दिए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें